केन्द्र सरकार से एफसीआई में चावंल जमा करने की अनुमति जल्द मिले तो धान खरीदी व्यवस्था और बेहतर होगी – मुख्यमंत्री श्री बघेल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज पामगढ़ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए…
पहले विधायक श्री बाहुरिक लाल सूर्यवंशी के नाम पर होगा पामगढ के चौक का नामकरण
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 27 दिसंबर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केन्द्र सरकार से एफसीआई में जमा चावल शुरू करने की जल्द अनुमति मिले तो छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। चांवल जमा करने की अनुमति मिलने से मिलिंग के लिए धान का उठाव होगा। और खरीदी केन्द्रो पर धान के लिए जगह मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए बारदाने का भी पर्याप्त संख्या में प्रबंध किया जा रहा है। पीडीएस से बारदाना लिया जा रहा है। खरीदी केन्द्रों में बारदानों की उपलब्धता व्यापक रूप से सुनिश्चित करने के लिए किसानों के बारदानों को सशुल्क लेने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के बारदानों को भी उपयोग के लिए लिया गया है। किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज ग्राम पंचायत पामगढ़ मे आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें पामगढ़ के चौक का नाम यहां के प्रथम विधायक श्री बाहुरिक लाल सूर्यवंशी के नाम पर रखने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए मांगपत्र में शामिल अन्य मांगो का परीक्षण कराकर यथोचित निर्णय का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने अपार जनसमुदाय एवं बाबा गुरूघासीदास जी के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूघासीदास ने सामाजिक एकता का संदेश दिया है। आपसी भाईचारा और शांति के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज की एकता के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। कार्यक्रम की शुरूआत राज गीत अरपा पैरी के धार से हुयी। मुख्यमंत्री सहित उपस्थित अतिथियों ने बाबा गुरू घासीदास एवं जैतखंभ की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसानो को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राज्य सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ दस हजार रूपए देना प्रारंभ किया है। जिसकी तीन किस्त किसानों को मिलने से खुशहाली का माहौल है। चैथी और अंतिम किस्त का भी भुगतान शीघ्र किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता की सेवा के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। विगत दो वर्षाें में गांव में गौठान बनाकर गोबर को दो रूपए में खरीदने के लिए गोधन न्याय योजना बनाकर गौमाता की सेवा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। सरकार अब तक गौपालको से गोबर खरीद कर 64 करोड़ रूपए का भुगतान कर चुकी है। इससे गाय पालने वाले किसानों में उत्साह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान फसल काटने के बाद पैरा को गौमाता की सेवा के लिए गौठान में पैरा दान कर सकते है। खेत में पैरा जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होता है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एवं महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार ने 7000 से अधिक गौठान स्वीकृत किए है। उन्होंने बताया कि राज्य में 4000 से अधिक गौठान क्रियाशील है जिनमें महिला समूहो द्वारा विभिन्न प्रकार के आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। बाबा गुरूघासीदास के विचार को जन-जन तक पहुंचाने एवं संस्कृति को सहेजने के लिए नया रायपुर में गुरूघासीदास संग्रहालय एवं शोधपीठ की स्थापना भी की जाएगी। श्री बघेल ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मिनीमाता के नाम पर ब्लाक स्तर पर डायग्नोस्टिक सेंटर बनाए जाएंगें। सेंटर में खून, पेशाब जांच, एक्स-रे से लेकर स्वास्थ्य संबंधी अनेको जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। आमजनों को निःशुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री राम सुंदर दास, विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचातय सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यनिता चन्द्रा, उपाघ्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक श्री चुन्नी लाल साहू, श्री मोती लाल साहू , श्री गोरे लाल बर्मन, चोलेश्वर चन्द्राकर, रवि शेखर भारद्वाज, रवि पाण्डे, शेषराज हरबंश, रश्मि गबेल, शशिकांता राठौर, लोचन साव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।