मुख्यमंत्री राज्योत्सव पर एक नवम्बर को राम वन गमन पर्यटन परिपथ में राजिम और शिवरीनारायण के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का करेंगे ई-भूमिपूजन,


(अशोक अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 31 अक्टूबर 2020/
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एक नवम्बर को अपने निवास कार्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में राम वन गमन पर्यटन परिपथ में राजिम और शिवरीनारायण में कराए जाने वाले सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यो का ई-भूमिपूजन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ राम से जुड़े 75 स्थानों की पहचान की गई है। परियोजना के पहले चरण में इनमें से 9 स्थानों का विकास तथा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में सीतामढ़ी-हरचैका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) का चयन किया गया है। इन स्थलों को विकसित करने में लगभग 137 करोड़ 45 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक नवंबर को अपरांह 01.30 बजे छत्तीसगढ़ राजगीत का गायन होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 01.45 बजे राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘छत्तीसगढ़ विचार माला‘‘ पुस्तिका का विमोचन करेंगे। टूरिस्ट रिसॉर्ट का लोकार्पण तथा राम वन गमन पथ शिलान्यास, फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ तथा बूढ़ा तालाब रायपुर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत और मुख्यमंत्री श्री बघेल उद्बोधन देंगे। कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दोपहर 3.00 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sat Oct 31 , 2020
राज्य स्थापना दिवस पर-मुख्यमंत्री श्री बघेल शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत30 नगरीय स्लम एरिया में ‘मोबाइल हाॅस्पिटल सह लैबोरेटरी‘ का करेंगे शुभारंभ (अशोक अग्रवाल )जांजगीर-चांपा, 31 अक्टूबर 2020छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कल 1 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ‘मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना’ के तहत […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo