(अशोक अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 31 अक्टूबर 2020/
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एक नवम्बर को अपने निवास कार्यालय में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में राम वन गमन पर्यटन परिपथ में राजिम और शिवरीनारायण में कराए जाने वाले सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यो का ई-भूमिपूजन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ राम से जुड़े 75 स्थानों की पहचान की गई है। परियोजना के पहले चरण में इनमें से 9 स्थानों का विकास तथा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में सीतामढ़ी-हरचैका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) का चयन किया गया है। इन स्थलों को विकसित करने में लगभग 137 करोड़ 45 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक नवंबर को अपरांह 01.30 बजे छत्तीसगढ़ राजगीत का गायन होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 01.45 बजे राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘छत्तीसगढ़ विचार माला‘‘ पुस्तिका का विमोचन करेंगे। टूरिस्ट रिसॉर्ट का लोकार्पण तथा राम वन गमन पथ शिलान्यास, फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ तथा बूढ़ा तालाब रायपुर के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत और मुख्यमंत्री श्री बघेल उद्बोधन देंगे। कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दोपहर 3.00 बजे किया जाएगा।