कोरबा का मेडिकल कॉलेज बिसाहू दास महंत के नाम पर होगा,अजगर बहार एवं बरपाली नई तहसील बनेगी ,CM भूपेश बघेल की घोषणा

कोरबा का मेडिकल कॉलेज बिसाहू दास महंत के नाम पर नामकरण,अजगर बहार एवं बरपाली नई तहसील बनेगी ,CM भूपेश बघेल की घोषणा
(अशोक कुमार अग्रवाल )
कोरबा 04 जनवरी 2021 छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के घण्टाघर मैदान स्थित ओपन थियेटर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कोरबा जिलेवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपए से अधिक के 883 कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण तथा सामग्री वितरण का सौगात दिया। उन्होंने विकास कार्यों की बधाई देते हुए जिलेवासियों को कहा कि जिले में बनने वाले विभिन्न नए सड़कों के बन जाने से लोगों को आने-जाने की सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एफसीआई में चांवल जमा करने की अनुमति नहीं देने से धान खरीदी की व्यवस्था में व्यवधान आ गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि 03 जनवरी को केन्द्र सरकार द्वारा 26 लाख मीट्रिक टन चांवल जमा करने की अनुमति दी गई है। अनुमति मिलने से धान खरीदी बिना किसी परेशानी के किसानों से होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिए किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू किया गया है। किसानों को तीन किश्त में राशि उनके खातों में दे दिया गया है। चैथी किश्त की राशि इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्रोत्साहित होकर सरकार से डेढ़ गुना धान बेचने वाले किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान राज्य शासन की योजनाओं से निश्चित रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सुराजी गांव परिकल्पना को सिद्ध करते हुए राज्य शासन किसानों के हित के लिए योजना बना रही है। गोधन न्याय योजना से किसान गोबर बेचकर मोटर साईकल की खरीदी कर रहे हैं। उन्होंने महोरा स्थित गौठान में संचालित आजीविका संवर्धन के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौठान में महिलाएं गोबर बेचकर लाभ कमाने के साथ वर्मी कम्पोस्ट बनाकर भी आर्थिक स्वावलंबी हो रही है। शासन द्वारा 7400 गौठान स्वीकृत किए गए हैं। 4700 गौठान निर्मित हो चुके हैं तथा 11 हजार पंचायतों में गौठान स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि गौठान में महिलाएं मुर्गी पालन, सब्जी की खेती, मशरूम उत्पादन, वर्मी खाद उत्पादन करके लाभ कमा रहीं हैं।
Cm भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में प्रारम्भ होने जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम स्वन्त्रता संग्राम सेनानी पूर्व मंत्री स्व. बिसाहुदास महंत के नाम पर करने की घोषणा की ,साथ ही साथ जिले के बरपाली एवं अजगरबहार को तहसील बनाने की घोषणा की । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भैसमा के शासकीय महाविद्यालय का नाम प्यारेलाल कंवर के नाम पर किए जाने की घोषणा की ,कोरबा शहर में स्तिथ इंदिरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की भी घोषणा की ,उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एफ सी आई में चांवल जमा करने की अनुमति के बाद अब राज्य में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी बिना कोई व्यवधान के हो सकेगी ,अशोक वाटिका को ऑक्सीजोन के रूप में विकसित करने 10 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने की घोषणा की ,कोरबा में एल्मुनियम पार्क बनाने की मांग की गई ।
इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ,पूर्व विधायक बोधराम कंवर ,विधायक पुरुषोत्तम।कंवर ,जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल कंवर ,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मोहित केरकट्टा सहित जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सकती को राजस्व जिला बनाया जाय -राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह

Mon Jan 4 , 2021
सकती को राजस्व जिला बनाया जाय -राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह(अशोक कुमार अग्रवाल )सकती 04 जनवरी 2021 अविभाजित मध्यप्रदेश के अविभाजित बिलासपुर जिले की सबसे बड़ी तहसील सकती वर्तमान जिला जांजगीर चाम्पा का शीघ्र ही विभाजन कर सकती को जिला बनाने की मांग करते हुए पूर्व पर्यटन मंत्री ,पूर्व सकती विधायक […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo