लाईवलीहुड कॉलेज निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु कांउसलिग 18 जनवरी से
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 11 जनवरी 2021 लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, क्रंट ऑफिस एक्ज्यूक्टिव, मेसन जर्नल, मोबाईल फोन हार्डवेयर, फिल्ड टेक्निशियन अदर होम एप्लाईयेंस, ब्यूटी थैरीपी, फन्ट लाईन हेल्थवर्कर , फिल्ड टेक्निशियन कम्प्यूटरिंग पेरीफेरल एवं डिस्ट्रीब्यूशन लाईन मेन में के प्रशिक्षण हेतु कांउसलिग 18 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है। लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर में डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, क्रंट ऑफिस एक्ज्यूक्टिव, मेसन जर्नल, मोबाईल फोन हार्डवेयर, फिल्ड टेक्निशियन अदर होम एप्लाईयेंस, ब्यूटी थैरीपी, फन्ट लाईन हेल्थवर्कर, फिल्ड टेक्निशियन कम्प्यूटरिंग पेरीफेरल एवं डिस्ट्रीब्यूशन लाईन मेन में प्रशिक्षण के लिये जिले के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के सभी इच्छुक युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस प्रशिक्षण के लिए गरीबी रेखा का कोई बंधन नही है। प्रशिक्षण के इच्छुक युवा की आयु 15 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। प्रशिक्षण के इच्छुक युवा 18 जनवरी को सुबह 11 बजे लाईवलीहुड कॉलेज, जांजगीर पेन्ड्री (शासकीय पॉलीटेक्निक के बगल) में काउसलिग हेतु उपस्थित हो सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु युवाओं का चयन “पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर काउंसलिग उपरांत किया जावेगा, तथा इसमें शाला त्यागी युवाओं को प्राथमिकता दिया जायेगा। काउंसलिंग के दौरान कोविङ-19 के मानकों का पालन किया जाएगा।