आकस्मिक मृत्यु के 10 प्रकरणों में 40 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा, 14 जनवरी 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 10 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 40 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है। जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम जांजगीर निवासी श्री भगेला सारथी की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती समारिन बाई, ग्राम सिवनी के श्री लक्ष्य धीवर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता बैजनाथ धीवर, ग्राम पाली के कुमारी प्रीति सूर्यवंशी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता साहेबलाल, तहसील अकलतरा के ग्राम किरारी निवासी श्री चंद्रिका के सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती नीराबाई, ग्राम अकलतरा के श्री उदय राम की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नी श्रीमती दशोदा बाई, तहसील जैजैपुर के ग्राम धमनी के श्री अमन कुमार निराला की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता करमलाल निराला, तहसील सक्ती के ग्राम डेरागढ़ के श्री सौरभ कंवर की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मां कांतिबाई, तहसील पामगढ़ के ग्राम बोरसी श्री आयुष जांगड़े की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता गोकुल जांगड़े, तहसील बलौदा के ग्राम ढोरला के श्री देवेन्द्र कुमार मन्नेवार की आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता सुखराम मन्नेवार और तहसील डभरा के ग्राम कंवलाझर निवासी श्रीमती नूरमिला देवी सिदार की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति श्री बंशीलाल को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।