धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालोें के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करें – कलेक्टर ,
गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा,
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 19 जनवरी 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमामय और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने आयोजन में राज्य सरकार के समान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का अच्छा अवसर है। वे विभाग के लिए महत्वपूर्ण होते है। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करवाने सूची तत्काल जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तक जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर 93 प्रतिशत धान खरीदी पूरी हो गई है। अब शेष धान खरीदी पर सतकर्ता जरूरी है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान गड़बड़ी की शिकायतों की जांच गंभीरता पूर्वक शीघ्र करें। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पायी जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों से कहा कि आम जनता से प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें। निराकरण पश्चात् आवेदकों को इसकी लिखित सूचना भी अवश्य दें। समय सीमा के पश्चात लंबित प्रकरणों पर की गई अनुशासनात्मक कार्यवाई के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेश और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देश पर समयसीमा में कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सीईओं श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, श्री एस.एस. पैकरा, आरआई श्रीमती मंजूलता केरकट्टा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।