खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके को उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया राज्य स्तरीय पुरस्कार
▪️ मतदाता दिवस के अवसर पर न्यायमूर्ति टीपी शर्मा के हाथों हुए पुरस्कृत
▪️ खरसिया एसडीएम ने बढ़ाया बिलासपुर संभाग का मान
(जे पी अग्रवाल )
खरसिया। मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं मतदान से संबंधित सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके को बिलासपुर संभाग के सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रॉल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के रूप में राज्य स्तरीय पुरस्कार न्यायमूर्ति टीपी शर्मा के हाथों प्राप्त हुआ।
वहीं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गिरीश रामटेके ने मतदाता दिवस पर समस्त मतदाताओं को संदेश दिया कि मतदान हमारा सर्वश्रेष्ठ अधिकार है और इस अधिकार से कोई भी हमें वंचित नहीं कर सकता। साथ ही कहा कि मतदान से ही निष्पक्ष लोकतंत्र की स्थापना होती है, प्रत्येक नागरिक को मतदान की कीमत समझते हुए मतदान के कर्तव्य का निर्वहन अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर लोकायुक्त श्री शर्मा के अलावा निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एसके पाटिल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा कंगाले सहित अन्य विशिष्ट लोगों की उपस्थिति रही।
नगर सहित रायगढ़ जिले और पूरे बिलासपुर संभाग का मान बढ़ाने वाले खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके को श्रमजीवी पत्रकार संगठन के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, विष्णुचंद्र शर्मा, राघवेंद्र वैष्णव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामनारायण सोनी, अशोक अग्रवाल पत्रकार एवं कैलाश शर्मा ने बधाई प्रेषित की है।