कुपोषित बच्चों की हो रही सतत मॉनिटरिंग, करवाया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
(जे पी अग्रवाल,खरसिया )
खरसिया 30 जनवरी 2021
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड में कुपोषित बच्चों की जांच करवाई जा रही है। वहीं चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार सुपोषण हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में एडमिट कर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।
प्रभारी परियोजना अधिकारी पुनीता जायसवाल ने बताया कि खरसिया विकासखंड के सभी सेक्टरों से जनवरी माह में 226 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। जिसमें नगरीय क्षेत्र से 25 बच्चों की जांच सिविल अस्पताल में हुई। वहीं जोबी, चपले, बिंजकोट, तूरेकेला, सरवानी आदि विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। 226 बच्चों में सिर्फ 8 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाए गए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल खरसिया स्थित एनआरसी केन्द्र में एडमिट किया गया है। उल्लेखनीय होगा कि कलेक्टर भीमसिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकेश्वर जाटवर द्वारा कुपोषित बच्चों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।