राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन,कलेक्टर ने किया आदेश जारी
डिप्टी कलेक्टर डहरिया होगें पामगढ़ एसडीएम
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चापा 3 फरवरी 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन आदेश जारी किया है । जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री करुण डहरिया को पामगढ़ एसडीएम की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं पामगढ़ एसडीएम श्री अनुपम तिवारी को जिला मुख्यालय में पदस्थ करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री डहरिया के सभी प्रभार सौंपे गए हैं।
इसी प्रकार शिवरीनारायण के प्रभारी तहसीलदार श्री सिद्धार्थ अनंत को कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है। जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार श्री प्रकाश चंद साहू को शिवरीनारायण का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है। बलौदा के प्रभारी तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव को जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।