ग्रामीणों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में मितानिनों का कार्य महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय-विधायक श्री रामकुमार यादव,
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए डभरा और मालखरौदा विकासखंड की मितानिनों का विधायक और कलेक्टर ने किया सम्मान
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 5 फरवरी 2021 विधायक श्री रामकुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में मितानिनों द्वारा संक्रमण नियंत्रण के लिए किए गए निष्ठापूर्वक कार्य प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। इस कार्य के लिए सभी मितानिन बहनें सम्मान की हकदार हैं।
वे आज नगर पंचायत डभरा के अग्रसेन भवन में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री राम कुमार यादव और कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने डभरा और मालखरौदा विकासखंड के मितानिनों को श्रीफल और साड़ी प्रदान कर उनका आत्मीय सम्मान किया।
अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था ऐसे समय में हमारी मितानिन बहनें अपने परिवार से हर कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर लोगों को इस वायरस संक्रमण के विरुद्ध जागरूक करने का काम किया और कोरोना से लड़ने और विजय पाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि मितानिन आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
मितानिनों का कार्य सम्मानक और सराहना के काबिल-कलेक्टर
विधायक एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री रामकुमार यादव द्वारा मितानिनों के सम्मान समारोह आयोजन की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक प्रवासी मजदूरों का जांजगीर-चांपा जिला आगमन हुआ। ऐसी स्थिति में इस जिले में संक्रमण का खतरा अधिक था। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में काफी संख्या में कोरोना वायरस मरीज की पहचान की गई। ऐसी स्थिति में मितानिनों द्वारा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के कंधों से कंधा मिलाकर संक्रमण नियंत्रण का कार्य किया गया और आम लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाई गई। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण और इस पर विजय मिलने में मितानिनो की महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय भूमिका रही। कलेक्टर ने कहा कि मितानिनों के सम्मान का कार्य सराहनीय है। वे इसके हकदार हैं।
कलेक्टर ने महिलाओं का समाज परिवार में महत्व बताते हुए कहा कि बेटियां ही परिवार के सभी सदस्यों के सुख-दुख का ध्यान रखतीं हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को माता-पिता का सच्चा प्यार केवल बेटियां ही दे सकती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने जांजगीर जिले की मितानिनो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।
समारोह को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रमा बाई सिदार, श्रीमती कविता पटेल, डभरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती पत्रिका सोनी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में महिलाओं की महत्ता प्रतिपादित करने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति की गई।
समारोह का शुभारंभ राजगीत अरपा पैरी के धार से हुआ। इसके पूर्व कलेक्टर श्री यशवंत कमार ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसडीएम डाभरा, पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य विभागीय अधिकारी, बड़ी संख्या में मितानिन उपस्थित थीं।