विवाह प्रोत्साहन योजना
श्री मनहरण यादव को प्रदान किया गया प्रोत्साहन राशि का चेक
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 6 फरवरी 2021 छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि: शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मालखरौदा विकासखंड के ग्राम नगझर निवासी श्री मनहरण यादव को विगत दिनों 50,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान करते हुए दिव्यांग दंपत्ति को सुखद गृहस्थ के लिये शुभकामनाएं दी। उपसंचालक समाज कल्याण श्री टीपी भावे ने बताया कि श्री मनहरण यादव वर्तमान में कवर्धा जिले के सिंघनपुर स्थित शासकीय दृष्टिबाधित विद्यालय में शिक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ है। आयकर दाता नहीं होने के कारण उसे निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिया गया। श्री मनहरण की पढ़ाई शासकीय योजना के तहत बिलासपुर के विशेष दिव्यांग विद्यालय में संपन्न हुई। श्री मनहरण यादव ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए निःशक्तजन विवाह योजना गृहस्थ की शुरुआत में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उनके विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने दिव्यांगजनो से अपील करते हुए कहा है कि वे आगे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ ले और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़े।