जिला पंचायत सीईओ ने किया बम्हनीडीह की गोठानों का निरीक्षण,
— महिला समूहों से रूबरू चर्चा कर आजीविका संवर्धन के लिए किया जागरूक
( अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 9 फरवरी,2021
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अफरीद, लखाली, रिसदा गोठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें आजीविका संवर्धन के प्रति उन्हें जागरूक किया और बेहतर कार्य करने की सीख दी।
जिपं सीईओ ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के तहत गोठान का निर्माण किया जा रहा है। जिले में इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें और गोठानों की गतिविधियों का सतत रूप से मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि गोठान में गायों के लिए नियमित रूप से चारा, पानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जाएं। उन्होंने उद्यान, कृषि एवं विटनरी विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से मानीटरिंग करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि गोठानों के माध्यम से गोबर की खरीदी अनवरत जारी रहे, ताकि समूह की महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में खाद तैयार करने के लिए गोबर उपलब्ध हो सके। उन्होंने मचान बनाकर गायों के लिए पर्याप्त पैरा सुरक्षित रखने कहा। इस दौरान उन्होंने अफरीद में समूह की महिलाओं के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट टैंक के माध्यम से बनाई जा रही जैविक खाद के संबंध में समूह की महिलाओं से जानकारी ली। इसके अलावा रिसदा एवं लखाली में भी जैविक खाद एवं सब्जी बाड़ी, निरमा पाउडर तैयार करने वाली समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन की दिशा में जागरूक किया। इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर उरेती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव आदि मौजूद रहे।
युवा समूह को किया प्रेरित-
जिपं सीईओ श्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत अफरीद की गोठान में युवा समूह के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने युवा समूह के द्वारा लगाई गई सब्जी बाड़ी को देखकर कहा कि युवाओं के आगे आने से निश्चित ही गांव का विकास होता है। उन्होंने इस दौरान अफरीद, लखाली एवं रिसदा में समूह की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में एवं गोठान में किस गतिविधि का करना चाहते हैं, इस संबंध में जानकारी दीं । उन्होंने कहा कि मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरीपालन, मशरूम की गतिविधियों से जुड़कर बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें।