डिजिटल लाईवलीहुड एक्सेस प्लेटफार्म उन्नति
एप्प के माध्यम से श्रमिक रोजगार के लिए कर सकेंगे आवेदन ,
जांजगीर-चांपा (अशोक अग्रवाल ) 12 फरवरी 2021 छत्तीसगढ़ नीति आयोग द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, एमएसएमई युवा कार्यक्रम मंत्रालय और कारपोरेट सेक्टर के सहयोग से डिजिटल लाईवलीहुड एक्सेस प्लेटफार्म उन्नति विकसित किया गया है।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि इस वेब पोर्टल https://employer.unnati.gov.in पर नियोक्ता पंजीकृत होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी अद्यतन कर सकते हैं। साथ ही योग्य श्रमिकों का चयन भी कर सकते हैं। इस एप https://play.google.com/store/details/id=nic-goi-unnati/ के माध्यम से इच्छुक श्रमिक पंजीकृत होकर रोजगार हेतु आवेदन भी कर सकेंगे।