शिक्षक से लूट के दो आरोपी 24 घन्टे में पकड़ाये ,दो फरार घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती 13 फरवरी 2021 सकती थाना अंतर्गत दिनाँक 12 फरवरी 2021 को दोपहर दीनदयाल स्टेडियम ,बुधवारी बाजार ,सकती से जबरदस्ती मोटर साइकिल में बैठाकर खरसिया थाना सीमान्तर्गत पलगड़ा घाटी में ले जाकर मारपीट करते हुए मोबाईल फोन एवं मोटर साइकिल की चाबी लूट लेने के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना सकती में अपराध क्रमांक 49/2021 अपराध धारा भा द स 341,394,294,506,34 ,327 दर्ज कर घटना में फरार 4 आरोपियों में से 2 आरोपियो को पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए एसडीओ पुलिस शोभराज अग्रवाल ,टी आई निरीक्षक रविंद्र अंनत एवं उप निरीक्षक नवीन पटेल ने पुलिस थाना सकती में आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से दी ।
पुलिस अधिकारियो ने घटना के सम्वन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर सकती में पदस्थ शिक्षक संतोष कुमार पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी जाजंग थाना सकती प्रतिदिन की तरह स्कूल में ड्यूटी देने के बाद दोपहर अपने घर जाजंग मोटर साइकिल क्रमांक CG-11CF 4118 से जा रहा है घटना समय करीबन 13.45 बजे दोपहर आरोपी गण अपने मोटर साइकिल क्रमांक CG-11F 6502 से घटना स्थल पहुँच कर रास्ता रोककर गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करते हुए 01 नग ओप्पो मोबाईल एवं मोटर साइकिल की चाबी लूट लिए ,उसी समय दो अन्य आरोपी वहाँ पहुँचकर मारपीट कर पैसे की मांग करने लगे ,एवं मोटर साइकिल में बीच में बैठाकर जाजंग ले जाने की बात कहकर सीधा पलगड़ा घाटी थाना खारसिया की सीमा में लेजाकर मारपीट की ,चारो आरोपी जिसमे एक नाबालिक था ,आपस में खिलेश्वर यादव ,गुलशन कुमार खूंटे ,संजय महंत एवं सत्येंद्र सारथी नाम लेकर सम्बोधित कर रहे थे । पीड़ित की शिकायत पर थाना सकती में उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ,एस डी ओ पुलिस शोभराज अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में ,नगर निरीक्षक रविंद्र अनंत ,उप निरीक्षक नवीन पटेल ,सऊनि शंकरलाल साहू ,आरक्षक 382 महेंद्र राठौर ,आरक्षक 131 प्रेम नारायण राठौर पीड़ित को साथ लेकर पतासाजी में जुट गए ,जहाँ खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनपाली में दो लड़के अलग अलग मोटर साइकिल में खड़े थे जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे ,प्रार्थी द्वारा पहिचान किये जाने पर दोनों आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया ,नाम पूछने पर गुलशन खूंटे साकिन गीधा थाना खरसिया एवं एक अपचारी बालक था दोनों ने अपने अन्य उपरोक्त साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ,घटना में प्रयुक्त की गई दोनों मोटर साइकिल को जप्त कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ,घटना में शामिल फरार अन्य दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले में निरीक्षक रविंद्र अंनत ,उप निरीक्षक नवीन पटेल ,स उ नि शंकर साहू ,आर.131 प्रेमनारायण राठौर ,आर.382 महेंद्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा ।