डीजीपी ने अवैध शराब मामले में SI एवं ASI को किया निलंबित ASP और CSP को कारण बताओ नोटिस जारी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर 13 फरवरी 2021 छ्त्तीसगढ़ में इन दिनों अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की आफत आई हुई है ,प्रतिदिन पुरे छ्त्तीसगढ़ में कही न कही लापरवाह एवं पुलिस की शह पर अवैध शराब या जुआ ,सट्टा का व्यापार करने वाले पुलिस कर्मियों की शिकायत पुलिस मुख्यालय पहुँच रही है इसी तारतम्य में रायगढ़ में अवैध शराब मामले में डीजीपी ने कार्रवाई की है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायगढ़ में पदस्थ एसआई आरएस नेताम, और एएसआई रमेश बेहरा को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।एवं इस मामले में लापरवाह ASP और CSP को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें रायगढ़ में आबकारी विभाग ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा था। निरीक्षक आरएस नेताम और सहायक उप निरीक्षक रमेश बोहरा को इस कार्य में ढिलाई बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।