Cspdcl की बोलोरो वाहन ने ले ली ग्रामीण की जान मृतक मोटर साइकिल पर था सवार
( जे पी अग्रवाल )
खरसिया 13 फरवरी 2021छ ग राज्य विद्युत वितरण कंपनी की बोलोरे वाहन ने आज एनएच 49 पर तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल सवार की जान ले ली ।
ज्ञातव्य है कि इन दिनों एनएच पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहन लोगों की जान पर बने हुए हैं। हर ओर यही आलम बना हुआ है, बावजूद जानलेवा रफ्तार पर किसी प्रकार की लगाम नहीं लग पा रही।
शनिवार को एनएच-49 पर खरसिया के समीप बानीपाथर ओवरब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक सीजी 13 एएल 4006 ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मारी दी, जिससे ग्रामीण बुरी तरह आहत हो गया। वहीं सूचना के अभाव में देर तक ग्रामीण सड़क पर ही पड़ा रहा। ऐसे में उसका काफी रक्त बह गया, अस्पताल आते-आते उसे मृत घोषित कर दिया गया। खरसिया टीआई सुमतराम साहू के अनुसार मृत व्यक्ति डभरा क्षेत्र के ग्राम टुण्ट्री का निवासी शिवलाल राठिया है। वहीं बोलेरो का चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार है। वाहन को खरसिया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
सीएसपीडीसीएल पर यह कैसा ग्रहण
दुर्घटना कारक बोलेरो वाहन पर सीएसपीडीसीएल लिखा हुआ है। हालांकि यह वाहन खरसिया विद्युत विभाग का नहीं है। वहीं नगर में चर्चा है कि विद्युत विभाग पर ना जाने कैसा ग्रहण लगा हुआ है कि हाल ही में 5 विद्युत कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं आज फिर विभाग से वाहन ने किसी की जान ले ली। लोग इस घटनाक्रम को भले ही हल्के में ले रहे हों, परंतु लोगों का मानना है कि यह काली छाया है जो किसी कारणवश विभाग पर ग्रहण बनकर छाई हुई है। इस घटनाक्रम को ग्राम पामगढ़ में बन रहे नए विद्युत सबस्टेशन से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि वहां संचालित गौशाला को क्षति पहुंचाकर विद्युत स्टेशन बनाया जा रहा है।