छ्त्तीसगढ़ में आज संपन्न पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के कठिन सवाल, हलाकान करते रहे परीक्षार्थियों को
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर 14 फरवरी 2021 आज पूरे प्रदेश में लगभग 450000 परीक्षार्थियों ने पीएससी प्रारंभिक परीक्षा दी। जिसमें छत्तीसगढ़ से संबंधित अधिकांश सवालों ने परीक्षार्थियों को परेशानी में डाल दिया। 18 सो 55 में छत्तीसगढ़ में डिप्टी कमिश्नर कौन थे..? झंडा सत्याग्रह बिलासपुर में कब हुआ था..? 15 अगस्त 1947 को दुर्ग में ध्वजारोहण किसने किया था तथा छत्तीसगढ़ में असहयोग आंदोलन के सवाल समेत रावत नाच महोत्सव कब शुरू हुआ..? जैसे सवाल पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए. आज जिले के सभी केंद्रों में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा हुई जिसमें परीक्षार्थियों को 2 घंटे में 100 सवाल हल करने थे लेकिन अधिकांश परीक्षार्थी कठिन सवालों में उलझ गए 50 से अधिक सवाल छत्तीसगढ़ से संबंधित थे जिसमें छत्तीसगढ़ के पर्यावरण एवं पंछी पंचायती राज लाल पीली मिट्टी एवं छत्तीसगढ़ में राज्य शासन की योजनाओं से संबंधित सवाल पूछे गए आज सभी केंद्रों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा के साथ परीक्षा ली गई एक एक टेबल में 1 परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई जिले में आज काफी संख्या में दूरदराज से भी परीक्षार्थी युवक-युवती प्रारंभिक की परीक्षा देने पहुंचे थे जेपी वर्मा महाविद्यालय विद्यालय से निकाले सीएमडी कॉलेज एवं साइंस कॉलेज मैदान साइंस कॉलेज समेत सभी परीक्षा केंद्रों में आज सुबह से ही पहुंच गए थे उड़नदस्ता टीम भी परीक्षा केंद्रों में निगरानी कर रही है आरोपियों में पीएससी के प्रारंभिक परीक्षा हुई पहली पाली में जो पर्याय जो परीक्षा हुई उसमें जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे गए आज का सवाल छत्तीसगढ़ से संबंधित थे जिसमें छत्तीसगढ़ से संबंधित सवाल पूछे गए थे ।