एकाग्रता के साथ नियमित अभ्यास से मिलती है सफलता – कलेक्टर यशवंत कुमार
आवासीय खेल अकादमी हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल,
जांजगीर-चांपा (अशोक अग्रवाल ) 15 फरवरी 2021 राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवसीय खेल अकादमी रायपुर-बिलासपुर हेतु खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का दो दिवसीय आयोजन हाई स्कूल क्रमांक-01 के मैदान में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता के साथ अभ्यास करने से सफलता अवश्य मिलती है। उमंग और उत्साह के साथ नियमित अभ्यास कर अपनी क्षमता को बढ़ा सकते है। खेल भावना से जीत और हार को स्वीकार करना चाहिए। हार की समीक्षा कर सुधार करते हुए पुनः अभ्यास में लग जाना ही अच्छे खिलाड़ी के लक्षण है। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी।
जिला खेल अधिकारी प्रमोद सिंह बैस ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से रायपुर एवं बिलासपुर में प्रारंभ होने वाले आवासीय खेल अकादमी हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन एथलेटिक्स और दूसरे दिन 16 फरवरी को हाकी और तीरंदाजी के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
प्रथम दिन एथलेटिक्स के बालक -बालिका कुल 237 खिलाड़ी चयन ट्रायल में शामिल हुए है। जिनमें 57 बालिकाए भी शामिल है। एथलेटिक्स के लिए 12 बालक और 12 बालिका खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। मंगलवार 16 फरवरी को हाकी और तीरांदाजी के खिलाड़ियों का चयन की प्रक्रिया की जाएगी।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, रायपुर से नियुक्त पर्यवेक्षक श्री दिलीप सिंह, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, तहसीलदार अतुल वैष्णव, जिला हाकी संघ के अध्यक्ष श्री गोपेश्वर कहरा, दीपक यादव, स्पोटर्स आफसिर श्री रामकृपाल साहू सहित व्यायाम शिक्षक व प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे।