आई जी रतनलाल डांगी के कुशल मार्गदर्शन में अपह्त बालक सकुशल बरामद ,तीन आरोपी सहित गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त की गई कार बरामद ,परिजनों से फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए मांगने की थी योजना ,प्रदेश भर में पुलिस के प्रयास की हो रही है प्रशंसा

आई जी रतनलाल डांगी
आई जी का सम्मान करते हुए परिजन
फाइल फोटो आई जी बिलासपुर रतनलाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सन्तोष कुमार सिंह
अपह्त बालक शिवांश
अपहरणकर्ता मुख्य सरगना

आई जी रतनलाल डांगी के कुशल मार्गदर्शन में अपह्त बालक सकुशल बरामद ,तीन आरोपी सहित गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त की गई कार बरामद ,परिजनों से फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए मांगने की थी योजना ,प्रदेश भर में पुलिस के प्रयास की हो रही है प्रशंसा

(अशोक कुमार अग्रवाल )

सकती 21 फरवरी 2021समीपस्थ खरसिया में कल 20 फरवरी की शाम घटित 6 वर्षीय बालक शिवांश के अपहरण ने पूरे छ्त्तीसगढ़ की पुलिस के माथे पर शिकन पैदा कर दिया था ,वही सीमावर्ती राज्यो की पुलिस से बेहतर समन्वय एवं कुशल नेतृत्व के मार्गदर्शन में महज कुछ ही घण्टो में पुलिस को मिली सफलता ….
प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक डी एम अवस्थी ने झारखंड पुलिस का किया आभार व्यक्त ,विशेष सहयोग के लिए झारखंड पुलिस विशेषकर खूंटी पुलिस को प्रेषित किया जायेगा प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम …
किडनैपर्स झारखंड के पेशेवर गिरोह को बालक को सौपने के सम्पर्क में थे ….
बालक शिवांश के परिजनों से 25 लाख रुपए वसूलने की थी योजना ….
घटना में शामिल तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार ,घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार ,दो चाक़ू ,क्लोरोफॉर्म ,रस्सी ,बोरी बरामद …
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर दी बधाई ,बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली टीम को डीजीपी ने 1 लाख रूपये ,आई जी बिलासपुर रतनलाल डांगी व् रायगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा ) ने की 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा ।
खरसिया विधायक एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नन्दकुमार पटेल के गृह ग्राम की घटना से मंत्री पटेल द्वारा त्वरित कार्यवाही से पुलिस का चला सर्चिंग अभियान …

पुलिस के नाम आज एक
बड़ी सफलता हाथ लगी है । काम से निकाले जाने के खुन्नस और शीघ्र लखपति बनने के इरादे से जांजगीर बाराद्वार निवासी खिलावन महंत खरसिया क्षेत्र के व्यापारी के 6 वर्षीय बालक शिवांश अग्रवाल का अपने साथियों के साथ अपहरण कर अपने षड्यंत्र अनुसार बालक को झारखंड के पेशेवर गिरोह को सुपुर्द करने के लिये उनके सम्पर्क में थे , उनकी आगे की प्लालिंग अपहृत बालक के परिजनों से 25 लाख रुपए फिरौती की डिमांड करने की थी, जिनके इरादों पर पानी फेरते हुए रायगढ़ पुलिस, झारखंड पुलिस की मदद से घटना की सूचना के महज 8 घंटे के भीतर “ऑपरेशन शिवांश” चलाकर आरोपियों के कब्जे से बालक की सकुशल बरामदगी की गई है ।

कल दिनांक 20.02.2021 के शाम-रात पुलिस चौकी खरसिया में व्यवसायी रमेश कुमार अग्रवाल ( उम्र 64 वर्ष) निवासी छपरीगंज खरसिया उनके घर में रसोईया का काम करने वाले निखिल महंत उर्फ खिलावन पिता एतवारी महंत 28 साल निवासी सरवानी बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा द्वारा उसके 06 वर्षीय पोते शिवांश अग्रवाल पिता राहुल अग्रवाल को बिना बताये मोटर सायकल में बिठाकर कहीं ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता बताया कि निखिल महंत को कुक के काम पर रखे थे, आवश्यकता नहीं होने पर दिनांक 18.02.2021 को उसका बाकी रूपया पैसा दिये तो वह चला गया था । दिनांक 20.02.2021 को निखिल महंत इनके घर आया और मोबाईल चार्जर उपर कमरा में छूट गया है कहकर उपर कमरे में गया और नीचे आकर शिवांश को बुलाकर चलो चिप्स दुंगा कहकर शाम करीब 5:30 बजे अपने साथ मो.सा. में बिठाकर ले गया करीब 7:30 बजे तब वापस नहीं आने पर बालक की खोजबिन किये और अनहोनी की अंदेशा भांप कर पुलिस चौकी खरसिया में सूचना दिये । खरसिया पुलिस संदेही निखिल महंत पर अप.क्र.104/2021 धारा 364-ए भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

(रायगढ़ एसपी)

वहीं घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी संतोष सिंह जिले में नाकेबंदी का पांइट देकर तुरंत खरसिया चौकी पहुंचे । एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को रायगढ़ मुख्यालय में सायबर टीम के साथ संदेही का लोकेशन ट्रेश करने व सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारियों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपे । एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल को अनुविभाग के अलग-अलग अधिकारियों की टीम बनाकर जांच में मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र अलग-अलग दिशाओं में टीम रवाना किये । घटना की सूचना पाकर रात ही में बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी खरसिया पहुंचे व मामले की पूरी जानकारी लेकर अधिकारियों को महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश दिए। डीजीपी डी एम अवस्थी द्वारा मामलें में आवश्यक निर्देश दिए जाते रहे। रायगढ़ एसपी द्वारा बनाई गई टीमों में चौकी प्रभारी खरसिया के हमराह में स्टाफ मुख्य संदेही खिलावन महंत के गृहग्राम बाराद्वार एवं पामगढ़ की ओर रवाना किया गया । एडिशनल एसपी रायगढ़ से मिल रही जानकारी व क्लू के आधार पर दो इंस्पेक्टर को घन्टें भर के अंदर रायगढ़-झारखंड के रास्ते रवाना किया गया। एसडीओपी खरसिया के साथ अन्य स्टाफ संदेही के लोकल संपर्क सूत्रों के यहां लगातार छापेमारी की जा रही थी । तभी आरोपियों के सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई । शातिर आरोपीगण पुलिस की नाकेबंदी के रास्तों को जानते हुए मुख्य मार्ग को छोड़ते हुए पहाड़ी व अंदरूनी रास्तों का प्रयोग करते बम्हनीनडीह- नंदेली- तारापुर अमलीभौना होते हुए रायगढ़ की सीमा पार करने की जानकारी मिली । जबकि खरसिया में संदेही अपने परिचितों को बिहार जाने की बात बताया था ताकि पुलिस बिहार की ओर टीम रवाना करें यही नहीं संदेही खिलावन महंत बालक को घर से मोटरसाइकिल में बिठा कर ले गया था। CCTV फुटेज में भी वह बाइक में दिखा परन्तु अपने साथियों के साथ अपनी पूर्व प्लानिंग अनुसार खिलावन महंत पुलिस को चकमा देने बाइक से निकला और रास्ते में बाइक छोड़ अपने दो साथी अमर दास महंत व संजय सिदार (ड्राइवर) जो किराये की अर्टिगा कार के साथ रास्ते में उसका इंतजार कर रहे थे, उनसे मिला । अब तीनों आरोपी बालक को कार में बिठाकर झारखंड रवाना हुये, वे इस घटना में अपने को सुरक्षित रखने झारखंड के पेशेवर अपहरण गिरोह को सौंपने के लिये सम्पर्क कर रहे थे, उसके बाद आरोपियों की योजना बालक के पिता से 25 लाख रूपये की डिमांड करने की थी ।

एसपी रायगढ़ सभी पहलुओं को बारीकी से जांच कर आरोपियों के बिहार, झारखंड, उड़ीसा जाने की संभावना को देखते हुए इन राज्यों की पुलिस से कोऑर्डिनेट कर इन राज्यों की पुलिस के अलर्ट कर संदेहियों का डिटेल शेयर किया गया व नाकेबंदी का अनुरोध किये जिनसे काफी मदद मिली । झारखंड के सभी संबंधित एसपी से लगातार संपर्क करते रहें व रायगढ़ की पीछा करने वाली टीम को निर्देशित किया। इसी बीच आरोपियों के अर्टिगा कार से खूंटी झारखंड की ओर जाने की जानकारी मिली। खरसिया से रवाना हुई 2 इंस्पेक्टरों की टीम इस कार का पीछा कर रही थी । आगे इस टीम द्वारा खूंटी पुलिस को कार एवं संदेहियों का हुलिया बताकर नाकेबंदी का पाइंट दिया गया जिस पर खूंटी पुलिस द्वारा आरोपियों की कार को रोका गया और पीछे-पीछे तभी रायगढ़ पुलिस की टीम पहुंची । जहां आरोपियों के कब्जे से बालक शिवांश को सकुशल बरामद कर खरसिया लाया गया है । आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा 25 लाख फिरौती के लिए बालक का अपहरण करने की बात बताई जा रही है, इस कार्य के लिए वे झारखंड के एक पेशेवर गिरोह के संपर्क मेंथे ।

खरसिया पुलिस घटना में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार CG-13 AE-7025 की तलाशी लेने पर कार अंदर एक प्लास्टिक बोरी, गमछा, एक छोटी शीशी में क्लोरोफॉर्म, रस्सी, बोरी, मिक्चर, बिस्किट, चिप्स, पानी बॉटल मिला है, जिसे जप्त किया गया । आरोपी खिलावन दास महंत के मेमोरेंडम पर आरोपी द्वारा गाड़ी में छिपा कर रखी हुई चाकू तथा आरोपी अमर दास महंत एक चाकू निकालकर पेश किये, जिसे भी वजह सबूत जप्त किया गया । आरोपी खिलावन बाइक किसी अन्य व्यक्ति को देना बताया है जिसकी बरामदगी की जा रही है । घटना में साक्ष्य अनुरूप धारा 368, 120(B), 34 IPC , 25 Arms Act जोड़ी गई है । आरोपी 1- खिलावन दास महंत उर्फ निखिल उम्र 28 वर्ष निवासी सरवानी थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा
2- अमर दास महंत पिता सुरती दास महंत उम्र 23 वर्ष नवापारा खरसिया। यह झारखंड के रांची आना-जाना करता था।
3- संजय सिदार पिता छेदीलाल सिदार 30 वर्ष नवापारा खरसिया।
खरसिया पुलिस आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी एवं एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर अपह्त के कुछ घण्टो बाद पुलिस ने महज ही फिरौती का यह बहुत बड़ा मामला कुशलतापूर्वक सुलझा लिया है ,पुलिस प्रशासन की पुरे प्रदेश में सराहना की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूमि से बेदखली का भय हुआ खत्म,<br>वर्षों से काबिज वन भूमि का मिला भूस्वामी का अधिकार पट्टा

Sun Feb 21 , 2021
भूमि से बेदखली का भय हुआ खत्म,वर्षों से काबिज भूमि का मिला भूस्वामी का अधिकार, डोलप्रसाद के परिवार में खुशी का माहौल, (अशोक कुमार अग्रवाल )जांजगीर-चांपा 21 फरवरी 2021 जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड सक्ती के ग्राम पतेरापाली निवारी श्री डोलप्रसाद को उनके द्वारा वर्षो से काबिज वन भूमि का मालिकाना […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo