जल जीवन मिशन
शासकीय भवनों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था के लिए
संवेदीकरण कार्यशाला 26 फरवरी को
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 25 फरवरी 2021/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ग्रामीण शासकीय शालाओं, आंगनबाड़ी, आश्रम, छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था के लिए सभी विकासखंड मुख्यालयों में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा।
जिला जल स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंगता पीएचई ने बताया कि कार्यशाला में पंचायती राज के सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधिगण, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को शासकीय भवनों में नल टेप के माध्यम से पेयजल व्यवस्था हेतु पूर्व खनित नलकूपों में समर्सिबल पंप स्थापना, उससे संबंधित कार्य, भवन की छत पर टंकी एवं टंकी से रसोई शौचालय एवं प्रसाधन स्थल तक टेप नल द्वारा पानी की व्यवस्था के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्य के प्राक्लन के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस कार्य में प्राथमिकता के आधार पर 15वें वित्त आयोग मध्य से प्राप्त राशि का उपयोग किया जाना प्रस्तावित है।