प्रदर्शनी देख दर्शकों ने कहा- राज्य सरकार की योजनाओं से युवाओं की रूचि बढ़ी है खेती किसानी में ,
सक्ती में किया गया सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
(अशोक कुमार अग्रवाल )जांजगीर-चांपा, 08 मार्च, 2021 छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में आज सक्ती जनपद पंचायत मुख्यालय में फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। खंड मुख्यालय सक्ती सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। सक्ती के श्री अविनाश राजपूत, ठठारी के बहरता राम साहू, दुकालू राम, निमोही निवासी श्रुतीलाल साहू, तेन्दुटोहा के बुधवारदास दीवान, बड़े मुड़पार के टेंगनू साहू सहित विभिन्न गावों से आए लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दर्शकों ने मुख्यमत्री हाॅट बाजार योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना सहित किसानों के कल्याण के संचालित योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से युवा वर्ग भी खेती किसानी में रूचि लेने लगे हैं। गत वर्षाें की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाॅट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
आगामी शिविर की निर्धारित तिथि –
विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर विकासखंड मुख्यालयों में किया जा रहा है।
09 मार्च को मालखरौदा, 10 मार्च को जैजैपुर और 11 मार्च को डभरा में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।