यूडीआईडी कार्ड पंजीयन शिविर बम्हनीडीह ,शिविर में 122 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण, यूडीआईडी के लिए 119 फार्म जमा हुए,
62 दिव्यांगो का प्रमाण पत्र हुआ नवीनीकरण
(अशोक कुमार अग्रवाल )जांजगीर-चांपा 11 मार्च 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत निःशक्त व्यक्तियों की पहचान, शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जनपद पंचायत भवन बम्हनीडीह में बुधवार 10 मार्च को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगों को एक-एक व्हील चेयर, 02 एमआर किट और 02 श्रवण यंत्र निःशुल्क प्रदान किया गया। उप संचालक समाज कल्याण श्री टीपी भावे ने बताया कि शिविर में 122 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 14 दृष्टि बाधित, 25 बौद्धिक मंद शिशु, 12 श्रवण बाधित, 70 अस्थि बाधित दिव्यांग शामिल है। इसी प्रकार 119 दिव्यांगों ने यूडीआईडी कार्ड के लिए फार्म जमा किया। इसके अलवा 62 दिव्यांगों ने प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करवाया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री गगन जयपुरिया, जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।