रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार नितिन सिन्हा के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग ,

रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार नितिन सिन्हा के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग ,
रायपुर/बिलासपुर 14 मार्च 2021 विगत 9 तारीख को रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार नितिन सिन्हा एवं उनके परिवार को घर मे घुसकर असामाजिक तत्वों ने धमकी दी,जिससे पूरा परिवार भयभीत है जिसकी पुलिस में शिकायत की लेकिन अपराधी अभी तक नही पकड़े गए है…

प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश पाल , प्रदेश अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व प्रदेश प्रमुख महासचिव व प्रेस प्रवक्ता राजेश माखीजा ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर घटना की तीव्र शब्दों में निंदा की है,उन्होंने कहा उन्हें पूरा भरोसा है कि जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह घटना को लेकर निष्पक्ष और तीव्रता से कारवाही करेंगे..

मालूम हो कि घटना को अंजाम देने वाले दबंग आरोपियों की सामाजिक छवि बेहद खराब है,उनके द्वारा क्षेत्र में आतंक राज कायम किया गया है,भाजपा शासन में राजनीतिक संरक्षण की आड़ में माफियागिरी करने वाले इन असमाजिक तत्वों को कानून और पुलिस का भय कतई नही रहा है,जानकारी के मुताबिक इनके द्वारा वर्ष 2013-14 में पत्रिका के ब्यूरो हेड वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण त्रिपाठी पर जानलेवा हमला भी किया गया था…

घर घुसने वाले दो प्रमुखों में एक भारतीय जनता पार्टी की आड़ में तमाम आपराधिक कार्यों को अंजाम देता रहा है,

प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन आने वाले दिनों में उक्त व्यक्ति को भाजपा से बाहर किये जाने की मांग पार्टी के प्रदेश कमिटी से करेंगे,वही जो दूसरा प्रमुख बदमाश है वो जमीन माफिया के नाम से जाना जाता है,उसके विरुद्ध हाल ही एक आदिवासी दम्पत्ति ने जानलेवा हमला करने के अलावा जबरन उनकी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है। समिती उक्त मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक महोदय के संज्ञान में लाएगी,साथ ही वे समिति की जिला इकाई को निर्देशित करेंगे कि वे लिखित आवेदन लेकर जाएं और जिलाधीश महोदय से मिलकर उक्त कुख्यात भूमाफिया को जिला बदर करवाने की मांग करें…

यद्यपि इनके पुराने अपराधिक रिकार्डों को देखते हुए इनके विरुद्ध प्रथम दृष्टया ही एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए थी,समय रहते ऐसा नही होने पर प्रदेश भर के पत्रकारों में सरकार और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध निगेटिव मैसेज जाएगा। वे जल्दी ही अन्य पदाधिकारियों के साथ रायगढ़ आने को तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस से समय रहते न्यायोचित सहयोग नही मिला तो मजबूरन पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे…

प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी छ्त्तीसगढ़ एवं उड़ीसा ओमप्रकाश पाल , प्रदेश अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,प्रदेश प्रमुख महासचिव व प्रेस प्रवक्ता राजेश माखीजा, प्रदेश सचिव किशोर चंद्र कर ,संभागीय अध्यक्ष शंकर अधिजा,संभागीय प्रमुख महासचिव नीरज माखीजा,जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल
थवाईत,अशोक भोजवानी,दीपक बजाज,रामचंद सोनी,अमित मटरेजा,मुंगेली जिलाध्यक्ष सचिन वाधवा , सहित सभी सदस्यों ने जल्द कार्यवाही की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुनील रामदास ने बदली नगर की व्यापारिक फ़िज़ा<br>चेंबर ऑफ़ कॉमर्स चुनाव व्यापारी सजाने लगे मंगल कलश

Sun Mar 14 , 2021
सुनील रामदास ने बदली नगर की व्यापारिक फ़िज़ाचेंबर ऑफ़ कॉमर्स चुनाव व्यापारी सजाने लगे मंगल कलश (जयप्रकाश अग्रवाल ) खरसिया 14 मार्च 2021 छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर व्यापारियों में सरगर्मी बढ़ती चली जा रही है। वहीं रविवार को खरसिया पहुंचे सुनील रामदास ने व्यापारी एकता पेनल […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo