ग्राहकों के भरोसे पर खरा नहीं उतर रहा है एक्सिस बैंक
खरसिया का मामला , बैंक की मिलीभगत से ग्राहक के खाते से गायब हुए 4 लाख 83 हजार
(जयप्रकाश अग्रवाल ,द्वारा )
खरसिया (हाई टेक न्यूज़ )16मार्च 2021 एक्सिस बैंक खरसिया शाखा से 4 लाख 83 हजार रुपए गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। अकाउंट होल्डर ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को लिखित शिकायत की है।
शिकायतकर्ता गोरेलाल दर्शन हनुमान चौक पुरानी बस्ती निवासी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है कि खरसिया के एक्सिस बैंक से उनके अकाउंट से 4 लाख 83 हजार रुपए गायब हो गए हैं। प्रार्थी ने बताया कि उनके अकाउंट 920010037296632 से 8 मार्च 2021 को सोने चांदी व्यापारी को 1 लाख का भुगतान किया गया, तब पता चला कि खाते में सिर्फ 2270 रुपए बाकी हैं। ऐसे में प्रार्थी ने एक्सिस बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट निकाला। वहीं स्टेटमेंट के माध्यम से पता चला कि दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से 2 दिसंबर 2020 तक अकाउंट से 4 लाख 83 हजार रुपए की निकासी की गई है।
▪️ फर्जी चेक और एटीएम से हुआ आहरण
प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में लिखा है कि उक्त अवधि में मेरे द्वारा चेक से कोई भुगतान नहीं किया गया है। वहीं जिस चेक नंबर से राशि निकाली गई है, वह चेक नंबर बैंक द्वारा मुझे प्रदान भी नहीं किया गया है। वहीं यह बात भी समझ से परे है कि जब प्रार्थी को एटीएम उपलब्ध ही नहीं हुआ तो एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी कैसे हुई। अकाउंट होल्डर गोरेलाल दर्शन ने आरोप लगाया है कि बैंक प्रबंधन के द्वारा मेरी जमा धनराशि फर्जी चेक एवं एटीएम के माध्यम से निकासी बता कर प्रबंधन द्वारा अमानत में खयानत की गई है। ऐसे में प्रार्थी ने बैंक प्रबंधन के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है।