महापौर से मिलकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम पर ज्ञापन दिया छात्रो ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर (हाईटेक न्यूज़ )16 मार्च 2021
न्यायधानी बिलासपुर स्तिथ अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा ऑफलाइन लेने के निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद छात्र छात्राओं ने परीक्षा ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन लेने महापौर रामशरण यादव से मिलकर उन्हें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र-छात्राओं ने महापौर को बताया कि प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है कई स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी संक्रमित हो चुके हैं । ऐसे में यदि ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन कराया जाता है तो संक्रमण बढ़ने और छात्र छात्राओं सहित शिक्षक और उनके अभिभावकों तक संक्रमण फैलने का खतरा है जिसके बाद महापौर रामशरण यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा नियमानुसार ऑफलाइन परीक्षा लेने हेतु समुचित आदेश प्रसारित करें।