यूडीआईडी कार्ड पंजीयन शिविर नवागढ़, शिविर में 158 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण, यूडीआईडी के लिए 59 फार्म जमा हुए,
33 दिव्यांगो का प्रमाण पत्र हुआ नवीनीकरण
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 16 मार्च 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत निःशक्त व्यक्तियों की पहचान, शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विकासखण्ड वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में नगर पंचायत नवागढ़ के नवीन महाविद्यालय भवन में सोमवार 15 मार्च को शिविर का आयोजन किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण श्री टीपी भावे ने बताया कि शिविर में 158 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 17 दृष्टि बाधित, 31 बौद्धिक मंद शिशु, 12 श्रवण बाधित, 83 अस्थि बाधित दिव्यांग शामिल है। इसी प्रकार 59 दिव्यांगों ने यूडीआईडी कार्ड के लिए फार्म जमा किया। इसके अलवा 33 दिव्यांगों ने प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करवाया।
शिविर में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि कालेज के प्राचार्य श्री बी.आर पटेल, प्राध्यापक सुश्री स्नेहा थवाईत उपस्थित थे। कालेज एनएसएस यूनिट के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीयन एवं नवीनीकरण आदि में दिव्यांगो का सहयोग किया।