कोविड-19, पर अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 4 अप्रेल को, भारतीय डाक विभाग का आयोजन

कोविड-19, पर अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 4 अप्रेल को, भारतीय डाक विभाग का आयोजन

(अशोक कुमार अग्रवाल )

जांजगीर-चांपा 18 मार्च 2021 भारतीय डाक विभाग द्वारा 4 अप्रैल रविवार को संभागीय कार्यालय (प्रधान डाकघर बिलासपुर) में 15 वर्ष की आयु तक के शालेय छात्र,छात्राओं के अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय ‘‘रीड ए लेटर टू ए फैमिली मेंबर अबाउट युवर एक्सपीरियंस विथ कोविड-19‘‘ है।
उपरोक्त अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। पत्र लेखन प्रतियोगिता में 31 मार्च की स्थिति में 15 वर्ष की उम्र तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चुनी गई प्रविष्टि को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये , प्रमाण पत्र, तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये, प्रमाण पत्र तथा परिमंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये ,प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये , प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता का आयोजन संभागीय कार्यालय बिलासपुर डाक संभाग प्रधान डाकघर बिलासपुर में 4 अप्रैल रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक किया जाएगा। प्रतिभागी विद्यार्थियों को आवेदन पत्र 02 प्रतियों में 03 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 31 मार्च तक जमा करना होगा। प्रतिभागियों को यह विकल्प भी दिया गया है, कि वे प्रतियोगिता स्थल पर व्यक्तिगत तौर पर आए बिना अपने घर से ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। वे प्रतिभागी जो अपने घर से ही प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपनी प्रविष्टियां स्पीड पोस्ट के माध्यम से अमित कुमार सिंह, सहायक निदेशक, (फिलाटेली) कार्यालय चीफ पोस्ट मास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर छ.ग. 492001, मोबाइल नंबर 9407624220, ईमेल एड्रेस adpsraipur3@gmail.com पते पर प्रेषित करना होगा। ताकि वह 4 अप्रैल शाम 6ः00 बजे या उसके पूर्व प्राप्त हो जाए ।
31 मार्च की स्थिति में विद्यार्थी की आयु, तथा शैक्षिक विवरण का प्रमाण संबंधित शाला, विद्यालय प्रमुख के द्वारा आवेदन फार्म में प्रदान किया जाना आवश्यक है। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर स्वयं की व्यवस्था से उपस्थित होना होगा। पत्र लेखन के लिए उत्तर पुस्तिका विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त आवश्यक लेखन सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि प्रतिभागी को अपने साथ लेकर आना होगा। निर्धारित विषय पर पत्र लेखन की अधिकतम सीमा 800 शब्द होगी।
अधिक जानकारी के लिए डाकपाल प्रधान डाकघर बिलासपुर/कोरबा/ जांजगीर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव प्रधान डाकघर बिलासपुर, फिलाटेली ब्यूरो प्रधान डाकघर बिलासपुर, अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग बिलासपुर से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एकलव्य विद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेजों का परीक्षण 25 मार्च को

Thu Mar 18 , 2021
एकलव्य विद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेजों का परीक्षण 25 को(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 18 मार्च 2021 संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द में विविध शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग प्रतिनियुक्ति के मूल दस्तावेजों का परीक्षण 25 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्षा में किया जाएगा। […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo