श्रीमद् भागवत कथा के बीच शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने जीता भक्तों का दिल
(ब्यूरो चीफ किशोर कर )
महासमुन्द (हाईटेक न्यूज़ ) 23 मार्च 2021 सरायपाली नगर के अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार 19 मार्च से प्रारंभ संगीतमय श्रीमद भागवत आयोजन में कथा वाचक सुश्री प्रियंका त्रिपाठी द्वारा रोजना भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। संगीतमय भजनों के साथ श्रीमद भागवत कथा श्रवण कर नगर सहित अंचल के लोग भावविभोर हो रहे है। ओड़िसा से भी लोग इस ज्ञान यज्ञ में पंहुचकर कथा श्रवण का लाभ ले रहे है। रविवार को कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह के दौरान दर्शको का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच रोजाना कथा वाचन दोपहर 3 से 6 बजे के बीच किया जा रहा है। मां संतोषी मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में समिति के सदस्य रोजाना सेवा दे रहे है। समिति के सदस्य मनोज जैन, सनोज अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, बीरेश गुप्ता, नवल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल आदि ने बताया कि नगर में भागवत ज्ञान के जरीए लोगो में भक्ति का संचार हो रहा है। श्रीराम जन्म, श्री कृष्ण जन्म, श्री कृष्ण बाल लीला का आनंद लेकर श्रद्धालुओं में प्रभु की भक्ति का संचार बढ़ा है। 26 मार्च को तुलसी वर्षा, महा आरती, महाभंडारा उपरांत कथा का समापन होगा।