मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 36 गढ़ की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात 11 नवम्बर को देंगे ,जांजगीर चाम्पा जिले से सारागांव,बम्हनीडीह ,बाराद्वार भी नए तहसील बनेंगे ।

, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नवम्बर को प्रदेश में नवगठित 23 नवीन तहसीलों के गठन का शुभारंभ करेंगे ,जांजगीर चाम्पा जिले में सारागांव,बम्हनीडीह एवं बाराद्वार सहित अनेक जिला मुख्यालय के अधीन इन तहसीलों का गठन किया जा रहा है ,जिससे आम जनता को सुविधा उपलब्ध होगी -मुख्यमंत्री बघेल
(अशोक अग्रवाल ,द्वारा)
रायपुर 10 नवम्बर 2020 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नवम्बर को प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात देंगे। इन 23 नवीन तहसीलों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह तहसीलें 11 नवम्बर से विधिवत काम करना शुरू कर देंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से पूर्वान्ह 11 बजे इन नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। नवीन तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक मंत्रीगण और विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवम्बर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो जाएंगी।
गौरतलब है कि तहसीलों के पुनर्गठन को लेकर आम जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश शासन द्वारा मूर्तरूप दिया गया है। इन नवीन तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी।
रायपुर जिले में 2 नवीन तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा, धमतरी जिले में 1 नवीन तहसील भखारा, दुर्ग जिले में 2 नवीन तहसील बोरी और भिलाई-3, राजनांदगांव जिले में 1 नवीन तहसील गंड़ई, बालोद जिले में 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा, बिलासपुर जिले में 3 नवीन तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना, मुंगेली जिले में 1 नवीन तहसील लालपुर थाना, जांजगीर-चांपा जिले में 3 नवीन तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार, कोरबा जिले में 2 नवीन तहसील दर्री और हरदीबाजार, सरगुजा में 1 नवीन तहसील दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 नवीन तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी, कोरिया जिले में 1 नवीन तहसील केल्हारी, सूरजपुर जिले 1 नवीन तहसील लटोरी, जशपुर जिले में 1 नवीन तहसील सन्ना और सुकमा जिले में 1 नवीन तहसील गादीरास गठित की गई है।
रायपुर जिले में गठित 2 नवीन तहसीलों में से खरोरा तहसील में 27 पटवारी हल्के और 70 गांव और गोबरा नवापारा नवीन तहसील में 24 पटवारी हल्के और 54 गांव, धमतरी जिले में गठित 1 नवीन तहसील भखारा में 28 पटवारी हल्के और 73 गांव शामिल है। इसी तरह दुर्ग जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें बोरी और भिलाई-3 में से बोरी तहसील में 13 पटवारी हल्के और 37 गांव तथा भिलाई-3 में 40 पटवारी हल्के और 90 गांव शामिल हैं। राजनांदगांव जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गंड़ई में 19 पटवारी हल्के और 78 गांव, बालोद जिले में गठित 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा में 21 पटवारी हल्के और 62 गांव, बिलासपुर जिले में गठित 3 तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना में से सकरी तहसील में 31 पटवारी हल्के और 74 गांव, रतनपुर तहसील में 14 पटवारी हल्के और 49 गांव तथा बेलगहना तहसील में 19 पटवारी हल्के और 66 गांव शामिल हैं। मुंगेली जिले में गठित 1 तहसील लालपुर थाना 24 पटवारी हल्के और 93 गांव शामिल हैं। जांजगीर-चांपा जिले में गठित 3 नवीन तहसीलें सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्वार में से सारागांव तहसील में 11 पटवारी हल्के और 33 गांव, बम्हनीडीह तहसील में 12 पटवारी हल्के और 39 गांव और बाराद्वार तहसील में 20 पटवारी हल्के और 50 गांव शामिल हैं।
इसी तरह कोरबा जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें दर्री और हरदीबाजार में से दर्री तहसील में 25 पटवारी हल्के और 48 गांव तथा हरदीबाजार तहसील में 19 पटवारी हल्के और 48 गांव शामिल हैं। सरगुजा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील दरिमा में 20 पटवारी हल्के और 51 गांव शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गठित 2 तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी में से रामचन्द्रपुर तहसील में 21 पटवारी हल्के और 61 गांव तथा सामरी तहसील में 17 पटवारी हल्के और 46 गांव शामिल हैं। कोरिया जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील केल्हारी में 13 पटवारी हल्के और 74 गांव, सूरजपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील लटोरी में 28 पटवारी हल्के और 64 गांव, जशपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील सन्ना में 18 पटवारी हल्के और 64 गांव तथा सुकमा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गादीरास में 12 पटवारी हल्के और 22 गांव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला स्तरीय परामर्श दात्री की पुनर्विक्षा समिति की बैठक संपन्न

Wed Nov 11 , 2020
जिला स्तरीय परामर्शदात्री पुनर्वीक्षा समिति की बैठक ,(अशोक अग्रवाल )जांजगीर-चांपा 11 नवंबर 2020कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय परामर्श दात्री पुनर्वीक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने एजेंडा अनुसार विभागीय योजनाओं के तहत […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo