टीका सुरक्षित है, 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक टीका अवश्य लगवाएं-अध्यक्ष गौ सेवा आयोग, डाॅ महन्त ने शिवरीनायण टीकाकरण केन्द्र में लगवाया कोविड-19, का पहला टीका
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 01अपै्रल 2021 छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डाॅ महन्त रामसुन्दर दास ने नगर पंचायत शिवरीनारायण के टीकाकरण केन्द्र में आज कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए पहला टीका लगवाया।
इस अवसर पर डाॅ महन्त ने आम जनता से अपील कर कहा कि कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है, सरकार के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय स्वास्थ केन्द्रों में कोविड का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं, परिवार, समाज, राज्य एवं देश के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होना जरूरी है।गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए पात्र हितग्राही स्व प्रेरित होकर टीका अवश्य लगवाये।
डाॅ महंत ने टीकाकरण के प्रोटोकाल का पालन करते हुए निर्धारित काउन्टर में अपना पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की। वेक्सीन लगवाने के बाद निगरानी कक्ष में आधा घंटा रूके और स्वास्थ्य कर्मचारियों से चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों को अधिक से अधिक लोगो का वेक्सीनेशन करने के लिए प्रेरित करने कहा। पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के नागरिकों का टीकाकरण करवाने उन्हें प्रेरित करने का अनुरोध किया ।
इस अवसर पर शिवरीनारायण के तहसीलदार श्री प्रकाश साहू, नगर पंचायत के सी एम ओ हितेन्द्र यादव, डॉ नरेश साहू, वार्ड पार्षद रीना तिवारी, एल्डरमैन पूर्णेद्र तिवारी, प्रचार्य श्री बसंत देवांगन, मुख्तियार श्री सुखराम दास, मठ मंदिर के पुजारी श्री त्यागी, ज्ञानेश शर्मा सहित प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।