त्यौहार के दौरान मरीजो की स्वास्थ्य रिपोर्ट नियमित लेतें रहें-कलेक्टर,
जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक,
(अशोक अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 12 नवम्बर 2020
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कोविड-19 कमेटी की बैठक में कहा कि होमआईसोलेशन की अनुमति वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी नियमित रूप से लेते रहें। त्यौहार के दौरान पटाखों की ध्वनि और वायु प्रदूषण के कारण मरीजों के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका हो सकती है। उन्होंने कहा कि मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की जानकारी अवश्य लें। कलेक्टर ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग के लिए जिला स्तर पर टीम गठित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर निगरानी रखी जाएगी। अधिक से अधिक लोगों की जांच होने से संक्रमित लोगों की पहचान संभव होगा।
बैठक में एडीएम श्रीमती लीना कोसम एसपी श्रीमती मधुलिका सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।