जांजगीर चाम्पा जिले में
मास्क नहीं पहनने वाले 427 लापरवाहों पर 49 हजार 400 रूपए का लगा जुर्माना
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)07 अप्रैल 2021
कोविड-19, संक्रमण को नियंत्रित करने और आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में कोविड-19, प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले 427 लोगों के विरुद्ध राजस्व, पुलिस और नगरीय निकायों के दल द्वारा कार्रवाई करते हुए 49 हजार 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
मंगलवार को नगरपालिका चांपा की टीम द्वारा 55 लोगों के विरुद्ध 5,500 रुपए, अकलतरा म38 लोगों से 3,800 रुपए,बलोदा में 4,000, चंद्रपुर-3,250,सक्ती 6,000, बाराद्वार 2,200, जैजैपुर-3,300,खरोद 6,300,राहोद-7,600 और नगरपंचायत नवागढ़ में पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं लगाने वाले 55 लोगों से 7,500 रुपए के चालान काटे गए।