कोरोना संक्रमण के कारण
निर्वाचक नामावली कार्यक्रम स्थगित
(अशोक कुमार अग्रवाल )जांजगीर-चांपा (हाई टेक न्यूज )09अप्रेल 2021 छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में निर्वाचक नामावली तैयार-पुनरीक्षित किये जाने में कठिनाईयां को देखते हुए आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावली कार्यक्रम आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा द्वारा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षित करने का कार्यक्रम जारी किया गया था। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम,उप निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार/ पुनरीक्षित किये जाने का कार्यक्रम भी पृथक से जारी किया जाएगा।