मनमानी : जोबी कॉलेज में एनएसएस के तहत नहीं हुए कार्यक्रम, यूनिवर्सिटी ने भेजा खर्च ,कार्यक्रम प्रभारी द्वारा गोलमोल जवाब ,संदेह के दायरे मे
( ब्यूरो चीफ जे पी अग्रवाल )
खरसिया (हाईटेक न्यूज ) 11अप्रैल 2021 आदिवासी बाहुल्य ग्राम जोबी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय के द्वारा वर्ष भर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कोई भी आयोजन नहीं किया गया। जबकि इस कॉलेज में 110 छात्र-छात्राओं की बड़ी एनएसएस यूनिट है।
वहीं सूत्रों की माने तो वृक्षारोपण, मानवाधिकार दिवस, संविधान दिवस, स्वच्छता अभियान तथा टीकाकरण आदि कार्यों का हवाला देते हुए प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय को प्रदान किए जाने वाले फंड को आहरण करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि छात्र-छात्राओं सहित ग्रामवासियों का कहना है कि एनएसएस के तहत पूरे वर्ष कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। बताना लाजिमी होगा कि स्टूडेंट लाइफ में वहीं खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों के प्रति छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि होती है, परंतु इस वर्ष आयोजन के अभाव में सभी विद्यार्थी मायूस भी हैं। हालांकि जब इस बाबत एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर रविंद्र थवाईत से बात की गई, तो उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम का होना बताया। जबकि आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी तथा कार्यक्रम की तस्वीरों का प्रकाशन होना नहीं पाया गया। ऐसे में यूनिवर्सिटी द्वारा खर्च के बिल वाउचर्स सबमिट करने की बात लिखी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि खर्च के लिए मिलने वाली राशि लगभग 22 हजार रुपए कॉलेज के अकाउंट में भेज भी दी गई है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर एवं कार्यालयीन उलझन देखी जा रही है।
कॉलेज परिसर ही तरस रहा साफ-सफाई को
संक्रमण काल में स्वच्छता का विशेष महत्व होता है, वहीं स्वच्छता अभियान करवाने की बात प्रबंधन द्वारा उल्लेखित भी की गई है। छात्र-छात्राओं की मानें तो ऐसा कोई कार्यक्रम देखा तो नहीं गया, जबकि कॉलेज परिसर में ही स्वच्छता अभियान का आयोजन कर परिसर में फैली गंदगी को साफ करवाया जा सकता था। वहीं यह उल्लेख करना भी जरूरी होगा कि यूनिवर्सिटी के अन्यान्य कालेजों में एनएसएस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, वहीं जोबी कॉलेज द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को विधिवत मनाने की जानकारी भी नहीं मिली।