श्रमिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन सेंटर स्थापित, 24 घन्टे चालू रहेगा हेल्पलाइन
दूरभाष क्रमांक-
0771-2443809 ,
मोबाइल नंबर- 910984992,
24 घंटे चालू रहेगा हेल्पलाइन
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 11 अप्रैल 2021 छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण एवं इनसे उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन सेंटर स्थापित किया गया है।
यह सेंटर 24 घंटे चालू रहेगा।
प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक , जिन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो या रेलवे, बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वापसी पश्चात गृह नगर जाने में अथवा कोविड-19,वायरस से संबंधित कोई समस्या होने पर उनकी सहायता के लिए छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, शांति नगर, रायपुर में हेल्पलाइन सेंटर स्थापित किया गया है। श्रमिक सुविधा केंद्र का मोबाइल नंबर -9109849992 अथवा दूरभाष क्रमांक- 0771- 2443809 से संपर्क कर सकते हैं। सूचना मिलने पर श्रमिकों की मदद की जाएगी। यह सुविधा सभी सप्ताह के 7 दिन 24 घंटे संचालित होगी।