म्यूज़िक डायरेक्टर श्रवण राठौर नही रहे ,मुम्बई में आज उन्होंने ली अंतिम सांस
(अशोक कुमार अग्रवाल )
मुम्बई (हाईटेक न्यूज ) 23अप्रैल 2021
देश के जाने माने संगीतकार नदीम श्रवन की जोड़ी आज टूट गई ,श्रवण राठौर की आज सुबह मुम्बई के एसएल रहेजा अस्पताल में निधन हो गया ,श्रवण 67 वर्ष के थे ,श्रवण को ह्रदय से सम्बंधित गम्भीर समस्याएं थी ,मधुमेह भी था ,कोरोना संक्रमण होने के कारण उनकी सेहत खराब हो गई थी, जहाँ उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था ,उनके पुत्र संजीव को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि वह भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आ गए थे।
अंत्येष्टि में उनकी पत्नी और पुत्र नहीं हों सकेंगे शामिल
दोनों ही कोरोना से संक्रमित…चल रहा है इलाज
बॉलीवुड की फेमस म्यूजिशियन जोड़ी नदीम-श्रवण में से श्रवण कुमार राठौड़ का निधन हो गया है। 67 साल के संगीतकार श्रवण राठौड़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे जिसके कारण उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती श्रवण कुमार राठौड़ की हालत गंभीर बताई जा रही थी। लंग्स में पानी भर गया था और हॉर्ट में प्रॉब्लम थी, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कई कोशिशों के बाद भी श्रवण कुमार की जान नहीं बच सकी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर श्रवण के निधन की पुष्टि की।
श्रवण के निधन से नदीम टूटे
श्रवण कुमार राठौड़ के निधन के बाद म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी शॉक्ड हैं।
श्रवण के दोस्त नदीम रो पड़े
उन्होंने बताया, ‘मेरा शानू नहीं रहा। हम लोगों ने साथ में पूरी जिंदगी देखी। हमने अपनी सफलता और अपनी असफलताएं साथ देखीं। हम एक-दूसरे के साथ बड़े हुए। हमारा संपर्क कभी नहीं टूटा था और हमें कभी कोई अलग भी नहीं कर सका। मैं बहुत दुखी हूं और बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं श्रवण के परिवार की मदद करने और उसे आखिरी विदाई देने के लिए भी नहीं पहुंच सकता।’
श्रवण कुमार राठौड़ की पत्नी और बेटे संजीव राठौर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों हॉस्पिटल में भर्ती हैं। श्रवण के पत्नी और बेटे उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे। बता दें, श्रवण को डायबिटीज थी और इन्फेक्शन की वजह से उनके फेंफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इसके साथ श्रवण को हार्ट से संबंधित दिक्कतें भी शुरू हो गई थीं।