हाई कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार ने फाइव स्टार होटल में, जजों के लिए, 100 बिस्तरों की स्पेशल कोविड 19 फैसिलिटी बनाने का आदेश वापस लिया
कोर्ट ने कहा…ऐसे आदेशों से ज्यूडिशियरी के बारे में गलत संदेश जाता है
(अशोक कुमार अग्रवाल )
नई दिल्ली (हाईटेक न्यूज ) 27अप्रैल 2021 दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार के बाद देर रात केजरीवाल सरकार ने फाइव स्टार होटल में जजों के लिए 100 बिस्तरों की स्पेशल कोविड-19, फेसलिटी बनाने का अपना फैसला वापस ले लिया है। मंगलवार को जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ ने उस समाचार रिपोर्ट का स्वयं संज्ञान लिया, जिसमें इस बाबत खबर लगी हुई थी। हाईकोर्ट ने कहा, दिल्ली के फाइव स्टार अशोका होटल मैं जजों के लिए 24 तारों वाली स्पेशल कोई फैसिलिटी बनाने के लिए हमने कभी नहीं कहा था। जबकि न्यूज़ रिपोर्ट में ऐसा ही दिखाया जा रहा है। कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को तत्काल उस आदेश में बदलाव करने को कहा, जिसमें अशोका होटल में बेड अरेंज करने को कहा गया था। कोर्ट ने कहा..ऐसे आदेशों से ज्युडिशियरी के बारे में गलत संदेश जाता है।