भिलाई में अग्रवाल समाज द्वारा सेक्टर 6 में शुरू किया कोविड-19 हास्पिटल -गिरीश बंसल
बेहतर डॉक्टर और बेहतर इलाज के इंतजाम के साथ जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उनके घर तक पहुंचाने की पहल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
भिलाई (हाईटेक न्यूज ) 28अप्रैल 2021
इस्पात नगरी भिलाई में अग्रवाल समाज,द्वारा सेक्टर 6 स्तिथ अग्रसेन भवन में कोविड पीड़ितों के सहायतार्थ ,कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत विगत दिनों की है ,जो कि प्रशंसनीय है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान कोरोना संक्रमण स्तिथि को देखते हुए प्रदेश की समाज सेवी संस्थाओं को इस पुनीत कार्य में आगे आने की अपील की थी ,जिसका असर तत्काल देखने को मिला ,भिलाई सेक्टर 6 स्तिथ अग्रवाल समाज संस्थान ने मुख्यमंत्री की अपील पर तुरन्त एक्शन लेते हुए सच्चे मानव सेवा करने की शपथ लेकर इस कोविड सेंटर में अग्रवाल समाज के सभी पदाधिकारी,सदस्यगण मिलकर पीड़ितों की निःशुल्क सेवा कर रहे हैं ,अच्छे एवम विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ,साथ मे उनका स्टाफ पूरी तरह से समर्पित होकर मरीज़ों का बेहतर इलाज कर रहे हैं ,मरीज़ों को दवाइयां, रहने की व्यवस्था,भोजन,ऑक्सिजन, सभी आवश्यक चीज़े मुफ्त में प्रदान की जा रही है–साथ ही साथ अग्रवाल समाज जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन का पैकेट भी उपलब्ध करा रही है,उन्हें उनके घरों तक भोजन पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था भी अग्रवाल समाज ने की है
ज्ञातव्य है कि अग्रवाल समाज द्वारा भिलाई के सेक्टर 6 में कोविड केअर हॉस्पिटल प्रारम्भ किया गया है इसमें 21 बेड है जिसमे ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी उपलब्ध है ,साथ ही चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध है ,इसका शुभारंभ आई जी विवेकानंद सिन्हा एवं कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने गत दिनों किया ।अपने उद्बोधन में पुलिस महानिरीक्षक सिन्हा ने कहा कि सेंटर के प्रारंभ होने से कोविड मरीजो को काफी लाभ मिलेगा ,समाज का यह कार्य काफी प्रंशसनीय है ।
इस अवसर पर उपस्तिथ कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि अभी यहॉ पर 21 बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है इसे और भी विस्तारित करे ,ताकि अधिकाधिक लाभ लोगो को मिल सके । समाज के पदाधिकारियो ने बताया कि इसे 75 बिस्तरों तक ले जाने की योजना है । कलेक्टर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आव्हान किया है कि सामाजिक संगठन कोविड से लड़ने में भागीदारी निभाए ,इस सम्बंध में अग्रवाल समाज द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है । समाज के इस कार्य का लाभ सभी लोगो को होगा ,आई जी पुलिस एवं कलेक्टर ने यहां उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण किया एवं समाज के पदाधिकारियो की सेवा भाव को लेकर काफी सराहना की । एवं कहा कि
पुण्य एवम नेक कार्य करने के लिए भिलाई वासी सदैव अग्रवाल समाज का आभारी रहेगा-अभी तक इन्होंने सैकड़ो मानव जीवन की सेवा कर उनके जीवन की रक्षा की है । अग्रवाल समाज के सर्वश्री बंसी अग्रवाल,आशीष गुप्ता,अनिल अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,गिरीश बंसल सहित समस्त समाज के हम हृदय से आभारी है,की इस दुख एवम संकट की घड़ी में इन्होंने आम नागरिकों की सहायता की ।
उक्ताशय की जानकारी अग्रवाल समाज भिलाई के पदाधिकारी समाजसेवी श्री गिरीश बंसल (प्रोप. अभियाश इंडेन ,भिलाई ने हाईटेक न्यूज से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कही ।