दोनों पैरों से दिब्यांग शिवकुमारी ने परिजनों के सहयोग से लगवाया कोविड का पहला टीका
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 3 मई,2021
जिले कोरोना संक्रमण के विरुद्ध आम लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। आज जिले के विकास खंड अकलतरा के ग्राम कापन की औंधैलिया मोहल्ला निवासी शिवकुमारी दोनों पैरों से निशक्त है। 27 वर्षिया शिवकुमारी छाबड़ी अपने परिजनों की मदद से टीकाकरण केंद्र कापन आई और वहां कोविड का पहला टीका लगवाया।
ग्राम पंचायत कापन में 2 मई से 18 – 44 वर्ष के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू हुआ है। शिवकुमारी छाबड़ी पति परमेश छाबड़ी वैक्सिन लगवाने कापन पहुँची । कुछ साल पहले अपने दोनों पैर ट्रेन दुर्घटना में गवां चुकी है । शिवकुमारी आज अपने पति परमेश के साथ बाइक पर सवार होकर वैक्सिन सेंटर पहुंची और वैक्सिन का पहला डोज लगवाया। उन्होंने 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों के लिए कोविड का टीका लगवाने की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराने पर छत्तीसगढ़ शासन को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने बाकी लोगों को भी वैक्सिन लगवाने की अपील की।
एक टीकाकरण केंद्र में एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं। हितग्राही को अंत्योदय राशन कार्ड, जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होना होगा। अभी केवल अंत्योदय परिवार के सदस्यों को टीके लगाए जा रहे हैं। जिले में 45+ के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन पूर्ववत जारी है। 2 मई को जिले में 18+ आयु समूह के 299 लोगों को टीके लगाए गए। दो मई को जिले में कुल 2,613 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।
9 सेंटर्स जहां 18 + अंत्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों को टीके लगाए जा रहे हैं –
विकासखण्ड मुख्यालय बम्हनीडीह, मालखरौदा, बलौदा के ग्राम जर्वे, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम धुरकोट, अकलतरा के ग्राम दलहा पोड़ी, पामगढ़ के ग्राम भैंसो, जैजैपुर के ग्राम हसौद, सक्ती के ग्राम पोर्था और डभरा के ग्राम सपोस में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।