स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव, कहा- फ्रंटलाइन वर्कर में पत्रकारों को भी किया जाए शामिल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर(हाई टेक न्यूज)03मई 2021 उड़ीसा, मध्यप्रदेश राज्य के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जल्द पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स में शामिल किया जा सकता है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर सीएम बघेल जल्द ही निर्णय लेंगे।
बता दें कि कई राज्यों ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स में शामिल किया गया है। कल ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की घोषणा के बाद आज ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सिर्फ अधिमान्य पत्रकारों को ही फ्रंट लाइन वारियर्स में शामिल किए जाने का ऐलान किया।जिसके चलते अधिमान्य पत्रकार से वंचित विभिन्न पत्रकार संघठनो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्षपात रवैये पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रदेश के सभी गैर अधिमान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों एवं परिजनों को इस दायरे में लाने की अपील की है । इधर छत्तीसगढ़ में भी जल्द ऐलान होने के आसार है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लग सकती है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने चिट्ठी लिखी थी। मंत्री ने पत्रकारों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता देने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी।