लंबे लॉकडाउन ने मध्यम वर्ग का जीना किया मुहाल
ना ही रोजगार और ना ही कोई सहायता
(ब्यूरो चीफ जे पी अग्रवाल )
खरसिया(हाईटेक न्यूज ) 13मई 2021 भाजपा के युवा नेता जयप्रकाश डनसेना ने लंबे लॉकडाउन को लेकर मध्यम वर्गीय परिवारों की परेशानी को उजागर करते हुए जिलाधीश सहित सरकार से इन्हें राहत देने का निवेदन किया है।
डनसेना ने कहा कि रिक्शा चालक, मोची, पान ठेला, तथा नाश्ते आदि की छोटी-छोटी गुमटियां लगाकर परिवार का गुजारा करने वाले सभी लोग लॉकडाउन की बंदिशों से बेरोजगार हो गए हैं। वहीं सब्जी का व्यापार करने वालों सहित सब्जी की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन परिवारों की विषम परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को चाहिए कि इन्हें आर्थिक मदद एवं कुछ समय के लिए दुकान संचालन की छूट देकर राहत देवें।
वहीं बैंकों में सिर्फ बड़े व्यापारियों के लिए सुविधा प्रारंभ की गई है, जो सर्वथा अनुचित है। ऐसे में सरकारी पेंशन पर अपना गुजारा करने वाले तथा पेंशनभोगी गुरुजनों आदि को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से ज्यादातर लोगों के पास एटीएम की सुविधा नहीं होती, वहीं महीने भर से बैंक से आहरण न कर पाने की वजह से कई परिवारों को खाने के लिए भी मोहताज रहना पड़ रहा है। ऐसे में संवेदनशील जिलाधीश को आम लोगों के लिए सीमित समय के लिए ही सही बैंकों से लेन देन की सुविधा प्रारंभ कर इन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए।