बिलासपुर नगर निगम सीमा में शामिल गांवो में विकास कार्यों के लिए मिला 15 करोड़ रुपए

बिलासपुर नगर निगम सीमा में शामिल गांवो में विकास कार्यों के लिए मिला 15 करोड़ रुपए

महापौर ने नगरीय प्रशासन मंत्री को भेजा था, 100 करोड़ का प्रस्ताव। पहली किश्त के रुप में मिली 15 करोड़ की राशि

(अशोक कुमार अग्रवाल )

बिलासपुर( हाईटेक न्यूज)13मई 2021 नगर निगम सीमा में जुड़े नए 18 गांवों में विकास की रफ्तार अब तेज होने वाली हैं। महापौर रामशरण यादव की पहल पर नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग ने नगरपालिक निगम बिलासपुर को अधोसंरचना विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। अब इस राशि से नगर निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो में 201 कार्य कराए जाएंगे. जिसमें सीसी रोड़, नाली, आटोमेटिक ऑर्गेनिक कंपोस्ट मशीन, आरसीसी कव्हर ड्रेन, सी.आर मेसोनरी वॉल कार्य, प्री कास्ट स्लैब, पाईप लाइन विस्तार कार्य, सीसी रोड़ मरम्मत कार्य कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि नगर निगम में 18 गांव को सामिल किया गया था जहां बिजली, सड़क, नाली पानी की समस्या थी।इस लिए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को प्रस्ताव बनाकर विकास कार्य के लिए राशि की मांग की गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नगर निगम सीमा में शामिल गांवों में सड़कें खराब होने और बारिश में ग्रामीणों को आवागमन में समस्या होने की जानकारी दी थी। बिलासपुर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। अभी इसमें से पहली किस्त के रुप में नगर निगम बिलासपुर में जुड़े नए 18 गांवों में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इस राशि से अब क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाएगा।

49 लाख 60 हजार की लागत से नलकूप और पावर पंप होगे स्थापित

बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि सड़क नाली के साथ ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी होती है। ऐसे में 49 लाख 60 हजार रुपए की लागत से शहर में नलकूप खनन के साथ ही पावर पंप लगवाए जाएंगे। साथ ही 27 लाख 56 हजार रुपए की लागत से जोन क्र मांक 7 में 100/150 एमएम डीआई तथा 50 एमएम जीआई पाईप लाईन विस्तार कराया जाएगा ताकि शहर में पेयजल की समस्या दूर हो सकें।

यहां होगा विकास

15 करोड़ रुपए मिलने के बाद अब खमतराई, बहतराई, बिरकोना, लिंगियाडीह, मोपका, मंगला, राजकिशोर नगर, घुरु, अमेरी, सकरी, उसलापुर, सिरगिट्टी, परसदा, तिफरा, देवरीखुर्द सहित अन्य बिलासपुर नगर निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना संकट के बावजूद न तो भर्ती प्रक्रिया रूकेगी, न एरियर्श और वेतनवृद्धि,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Thu May 13 , 2021
कोरोना संकट के बावजूद न तो भर्ती प्रक्रिया रूकेगी, न एरियर्श और वेतनवृद्धि, गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासकीय व्यय में बरती जाएगी मितव्ययिता, राज्य सरकार के वित्त विभाग ने सभी विभागोें को जारी किया आदेश (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )13 मई 2021कोरोना महामारी के कारण […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo