बंटी एवं बबली की तर्ज पर चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरफ्तार 6.5लाख रुपए का सामान बरामद

बंटी एवं बबली की तर्ज पर चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरफ्तार 6.5लाख रुपए का सामान बरामद

(अशोक कुमार अग्रवाल )

सकती (हाईटेक न्यूज ) 16 मई 2021
जांजगीर चाम्पा जिला क्षेत्र में बंटी और बबली के तर्ज पर चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरफ्तार लगभग 6.5 लाख का सामान बरामद सकती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

01आरोपी संतोष कुमार पटेल पिता दामोदर प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन सक्ती हाल मुकाम सोंठी थाना चारपारा थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा
02 प्रमिला साहू पिता स्व . राजेश साहू उम्र 20 वर्ष साकिन चारपारा थाना सक्ती जिला जॉजगीर चांपा

उच्चाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी के आरोपियों को पकड़ने हेतु दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक रविन्द्र अनंत द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सूचना आसंकलन कर एवं साइबर सेल की मदद से थाना सक्ती , मालखरौदा व डभरा के विभिन्न क्षेत्रों में हुए चोरी में खुलासा करते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । पूर्व में थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 31/21 , 38/21 86/21 , 92/21 , धारा 457 , 380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है । जिसमें आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई निम्न माल मशरूका 01 सीपीयू , 01 नग कम्प्यूटर मॉनिटर , 01 नग इन्वाइटर , 01 नग बैठरी , 01 नग कैमरा , 01 नग स्टेप्लाईजर , 07 नग मोबाईल फोन , लेमिनेशन मशीन , प्रिंटर , मोबाईल एसेसरिस , कटर मशीन ,हॉटगन मशीन व अन्य समाग्री , नगदी 50500 / रू . के सिक्के जिसे आरोपियों द्वारा जमीन में गड़ा कर रखे थे , एक नग मोटर सायकल कीमती 50000 / रू . जुमला करीबन 06 लाख रूपया को बरामद किया गया है । इसके अतिरिक्त अन्य चोरी की समाग्रियां भी बरामद की गई है जिसे धारा 41 ( 1-4 ) जा.फौ. के तहत् जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । जप्त समाग्री निम्नांकित है -03 नग लैपटॉप . 01 नग डेस्कटॉप , 02 मॉनिटर , 01 नग गैस कटर , 02 नग इलेक्ट्रानिक तराजू , 09 बंडल वायर , 01 नग ऑसीजन सलैण्डर , 01 नग रेफिजेटर , 04 नग एलपीजी सलैण्डर , 04 नग चांदी का करधनी , 13 जोड़ी चांदी का चूड़ा , 24 नग चांदी का अंगूठी , 12 नग चांदी का बिछिया , 01 नग चांदी का मूर्ति , 06 नग चांदी का कटोरी , 11 नग लक्ष्मी – गणेश का मूर्ति , 10 नग चांदी का सिक्का , एलईडी टीवी , चांदी का मूर्तियां भी बरामद की गई है । उपरोक्त मशरूका थाना मालखरौदा के अपराध कमांक 08/21 , 28/21 , 42/21/69/21 , 92 / 21,95 / 21 तथा थाना डभरा के अपराध कमांक 64/21 , 79/21 , 80/21 , 81 / 21,99 / 21 , 152/21 से संबंधित होना पाया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत , उप निरी . नवीन पटेल , सउनि शंकर साहू , सउनि अभय सत्यार्थी , सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी , प्र.आर. 962 अजय प्रताप कुर्रे , म.प्र.आर. 383 बिन्दुमति राज , आर . 355 अनिल श्रीवास , आर . 131 प्रेम नारायण राठौर , आर . 787 राजेश साहू , आर . 572 नवधा कंवर , आर . 51 राजेन्द्र कुर्रे , सैनिक 217 सेवक साहू का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जांजगीर चाम्पा SP ने 7 निरीक्षक एवं 2 उप निरीक्षको को इधर से उधर किया

Mon May 17 , 2021
SP ने 7 निरीक्षक एवं 2 उप निरीक्षको को इधर से उधर किया (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर चाम्पा (हाईटेक न्यूज ) 17 मई 2021छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में कोरोना लॉकडाउन के बीच पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. जिले के 7 निरीक्षक और 2 उप निरीक्षक का तबादला […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo