जांजगीर-चांपा जिले में 17 मई को 1176 कोविड संक्रमित मरीज हुए कोरोना वायरस से मुक्त, किए गए डिस्चार्ज,

जांजगीर-चांपा जिले में 17 मई को 1176 कोविड संक्रमित मरीज हुए कोरोना वायरस से मुक्त, किए गए डिस्चार्ज,

कोविड केयर सेंटर्स में – 1123 और निजी अस्पतालों में – 101 सहित कुल 1223 बेड खाली

(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 18 मई, 2021 जांजगीर-चांपा जिले में 17 मई को कोविड केयर अस्पतालों और होम आईसोलेशन के - 1176 मरीज कोरोना वायरस को हराकर संक्रमण से मुक्त हुए। बेहतर इलाज के बाद स्वस्थ होने पर इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स और निजी अस्पतालो में -19 अप्रेल से आज 18 मई तक कोविड संक्रमित- 934 मरीज समुचित इलाज के फलस्वरूप स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड जिला अस्पताल ईसीटीसी और 16 कोविड केयर सेंटर्स में कुल- 1488 बेड और निजी अस्पतालों में -203 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में- 1123 बेड और- 17 निजी अस्पतालों में- 100 बेड रिक्त है। आनलाईन उपलब्ध जानकारी के अनुसार 18 मई सायं 04 बजे की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में- 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के 09 बेड में और ऑक्सीजन युक्त -63 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां आईसीयू में एक बेड और आक्सीजन युक्त 7 बेड रिक्त है। जिले में संचालित- 16 कोविड केयर सेंटर्स में सामान्य वार्ड के – 930 बेड और आक्सीजन युक्त- 192 बेड रिक्त है।

निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेडों की जानकारी –

जिले के- 17 निजी अस्पतालों में कुल- 203 बिस्तर कोविड मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें सामान्य वार्ड के 49 बेड और आक्सीजन युक्त 51 बेड रिक्त है। अद्यतन जानकारी वेबसाईट https://docs.google.com/spreadsheets/d/1TC0sCSnn7YtcMUFwNbEjX3k2_gm1TQa4XBUeJAZ7xbE/edit?usp=sharing पर उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले मे अब तक- 18 से 44 वर्ष के 32,919 सहित<br>सभी वर्गों के- 2,98,296 हितग्राहियों को लगा कोविड का पहला टीका,

Tue May 18 , 2021
जिले मे अब तक- 18 से 44 वर्ष के 32,919 सहितसभी वर्गों के- 2,98,296 हितग्राहियों को लगा कोविड का पहला टीका, निर्धारित अंतराल पूर्ण होने पर 5,3845 हितग्रहियों को लगा दूसरा टीका (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 18 मई, 2021 वैश्विक महामारी कोरोना के सुरक्षा टीका लगवाने 18 […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo