जांजगीर-चांपा जिले के 30 गांव में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगा कोविड टीका
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )22 मई ,2021 जिले के 30 गांव ऐसे हैं, जहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का कोरोना का टीकाकारण हो चुका है। मैदानी विभागीय कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कोविड वायरस से बचने लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिले के विकासखंड के वे गांव जहां टीकाकरण का कार्य 90 फीसदी से अधिक किया जा चुका है ,इस प्रकार हैं- अकलतरा के ग्राम कापन, महमंदपुर
बलौदा के कुलीपोटा, बोकरेल कर्राभाठा, करमन्दा, कोलही देवरी, भाठादेही, पोच, नवगवा
बम्हनीडीह – चोरिया, ताल देवरी
नवागढ़ – अमोरा, भडेसर, करमन्दी, तेंदुभाठा, भादा, पचेड़ा,
पामगढ़ – लोहर्सी, कोसा
सक्ति – जामपाली, जुड़गा
डभरा – कंवली, साराडीह,
जैजैपुर विकास खंड के ग्राम – ओड़ेकरा, रायपुरा और
मालखरोदा खंड के – छपोरा अमलीडीह ग्राम शामिल हैं।