गोठान योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा अतिरिक्त रोजगार, प्रगति महिला स्व-सहायता समूह
पुटीडीह ने 96 हजार 900 रूपए का 323 बोरी वर्मी कंपोस्ट खाद किसानों को बेचा,

गोठान योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा अतिरिक्त रोजगार, प्रगति महिला स्व-सहायता समूह
पुटीडीह ने 96 हजार 900 रूपए का 323 बोरी वर्मी कंपोस्ट खाद किसानों को बेचा,

किसानों को खाद के उपयोग का महत्व और गुणवत्ता की दी गई जानकारी

(अशोक कुमार अग्रवाल )

जांजगीर-चापा (हाईटेक न्यूज़ )26 मई 2021
लाकडाऊन में भी
गोठान से ग्रामीण महिलाओं को अतिरिक्त रोजगार मिल रहा है।
गोठान ग्रामीण महिलाओं के लिए नियमित आय देने का साधन बन रहा है। जिले के डभरा विकास खंड के ग्राम पुटीडीह की प्रगति महिला स्व-सहायता समूह ने 96 हजार 900 रूपए की वर्मी कम्पोस्ट खाद किसानों को बेचकर आय अर्जित की।

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, घुरवा, गरवा और बारी से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। जैविक खेती के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद गौठान में तैयार किया जा रहा हैं। जनपद पंचायत डभरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर एस नायक ने बताया कि आज 26 मई को ग्राम पुटीडीह गौठान के प्रगति महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया -323 बोरी वर्मी कंपोस्ट खाद किसानों को विक्रय किया गया।
श्री नायक ने गौठान से जुड़े महिला स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने गौठान में निर्मित वर्मी कंपोस्ट खाद की कीमत 10 रूपये प्रति किलो निर्धारित की है। समिति द्वारा आकर्षक पैकिंग में 30 किलो का पैकेट तैयार किया है। प्रत्येक पैकेट को 300 रूपये की दर से बेचा गया। महिला स्व सहायता समूह मेहनत और लगन से खाद का उत्पादन बढ़ाकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री डी.सी. देवांगन ने उपस्थित किसानों को खाद के उपयोग एवं महत्व की जानकारी दी। पुटीडीह सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक श्री छत्रपाल सिंह ने समिति के खाता संधारण की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर गौठान समिति के सदस्य व किसान भी उपस्थित थे। ग्राम पुटीडीह, पूरेना, जवाली, चुराभाठा के किसानों ने खाद खरीदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

48% आक्सीजन लेवल का कोविड मरीज़ हुए रिकवर,<br>48% आक्सीजन लेवल और मरणासन्न स्थिति में भर्ती श्री हरिश परमार पामगढ़ कोविड केयर सेंटर से 18 दिन बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर बाहर आए

Wed May 26 , 2021
48% आक्सीजन लेवल का कोविड मरीज़ हुए रिकवर,48% आक्सीजन लेवल और मरणासन्न स्थिति में भर्ती श्री हरिश परमार पामगढ़ कोविड केयर सेंटर से 18 दिन बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर बाहर आए (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 26 मई, 2021स्थानीय प्रशासन और जनसहयोग से निर्मित और कलेक्टर श्री यशवंत […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo