रानू साहू ने कोरबा जिले के 15 वी कलेक्टर का पद भार सम्हाला
(अशोक कुमार अग्रवाल )
कोरबा (हाई टेक न्यूज ) 08जून 2021 कोरबा
जिले की नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू ने मंगलवार को जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपकर उनका स्वागत किया। रानू साहू कोरबा जिले की 15 वीं कलेक्टर होंगी।
पदभार ग्रहण के बाद रानू साहू ने जिला कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में संचालित गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ली। कोरबा कलेक्टर रानू साहू मूलत: गरियाबंद की हैं। 2005 में उनकी पोस्टिंग पुलिस विभाग में डीएसपी के रूप में हुई थी। 2010 बैच की आईएएस रानू साहू इससे पहले एसडीएम सारंगगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, नगर निगम आयुक्त बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर, डायरेक्टर हेल्थ, कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर बालोद, आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पदों पर कार्यरत रही है। इस दौरान सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, संयुक्त कलेक्टर आशीष देवांगन, एसडीएम सुनील नायक, डिप्टी कलेक्टर भरोसाराम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।