निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा- कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला
एजेंसियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 24जून, 2021
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभी विभागीय निर्माण एजेंसियों को निर्देशित कर कहा कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता और अनियमिता के संबंध में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई जांजगीर को सड़कों की गुणवत्ता सुधार के संबंध में निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना द्वारा सड़कों का निरीक्षण किया गया। ई ई पी एम जी एस वाई ने बताया कि वर्षा ऋतु में ग्रामीणों के आवागमन की सुगमता हेतु सड़कों को सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रकाशित खबर के मुताबिक क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने का कार्य तत्परता से कराया जावेगा । सड़कों में डामरीकरण का कार्य बरसात बाद कराया जावेगा।
कलेक्टर द्वारा कार्यपालन अभियंता को कड़े निर्देश देते हुए कहा गया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करें और सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाये।