मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2021, पर जिला पंचायत में कार्यशाला संपन्न,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर चांपा(हाईटेक न्यूज ) 25 जून,2021
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 2021, का शुभारंभ 01 जून 2021 से संपूर्ण राज्य में किया गया है। उक्त योजना के सफल क्रियान्यवन एवं प्रचार प्रसार हेतु आज जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा के सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित वन प्रबंधन समिति के सदस्यों, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरंपच एवं ग्रामीणों को प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संपूर्ण योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों के राजस्व भूमि, वन प्रबंधन समिति के द्वारा गैर वन क्षेत्रों में तथा कृषकों की निजी भूमि में धान के बदले वृक्षारोपण किये जाने पर प्रति एकड़ 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि तीन वर्षों तक हितग्राहियों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को धान के बदले वृक्षारोपण किये जाने प्रोत्साहित किया गया।
कार्यशाला में श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत, जांजगीर चाम्पा, श्री गगन जयपुरिया, सभापति वन स्थायी समिति, वन स्थायी समिति के सदस्य के साथ विभागीय अधिकारियों में श्रीमती प्रेमलता यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री संचित शर्मा, उपवनमण्डलाधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।