कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव का प्रभावी और एकमात्र उपाय -केवल टीकाकरण, हितग्राहियो को प्रेरित करने घर-घर संपर्क अभियान
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज़) 25 जून, 2021 वैश्विक महामारी कोरोना के संभावित तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एक प्रभावी तरीका है। कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के टीकाकरण के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए घर-घर लोगों से संपर्क करने के निर्देश भी दिए गए है। इस कार्य में स्थानीय निकाय के जन प्रतिनिधियों और महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा भी लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग के शिक्षक, बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों की सर्वे दल में ड्यूटी लगाई गई है। सर्वे दल द्वारा लगातार लोगों से संपर्क कर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए निकायवार सर्वे दल का भी गठन किया गया है। इस कार्य में संबंधित निकाय के जनप्रतिनिधि भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आवश्यक तैयारी के साथ जिले में 186 टीकाकरण केंद्रों में प्रशिक्षित स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। टीकाकरण केंद्रों में हितग्राहियों के पंजीयन की भी सुविधा दी गई है।